हरियाणा के नारनौल में कांवड़ यात्रा के संबंध में जिला पुलिस द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई हैं। कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग निर्धारित करके उन्हें एक सुगम तथा सुरक्षित रास्ता उपलब्ध कराकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। रास्तों और शिविरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपी पूजा वशिष्ठ ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग व स्थानीय मार्गों जहां से श्रद्धालुओं का अवागमन होगा, उन मार्गों पर पुलिस गश्त बढ़ाई गई है। कांवड़ यात्रा के रास्ते में आने वाले सभी शराब के ठेके/पैट्रोल पंपों के आसपास के क्षेत्र में भी गश्त बढ़ाई गई है ताकि यात्रा का ठीक प्रकार से समापन हो सके। ईलाका क्षेत्र में लगने वाले कांवड शिविरों वाले स्थानों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस बल नियुक्त किया गया है। सभी थाना प्रबंधकों को आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर निरन्तर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। पैदल महिला कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए रास्ते में और कांवड़ शिविर में भी विशेष ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए और कांवड़ियों को कानून व्यवस्था का पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए कांवड़ियों के भेष में कुछ पुलिसकर्मियों को तैयार रखा गया है। सक्रिय निगरानी के साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है। यातायात पुलिस को तैनात करके आदेश दिए गए हैं कि चौकों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मी सजगता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें, ताकि किसी भी स्थिति में जाम लगने से बचा जा सके। ड्राइवर पहले दे कावड़ियों को रास्ता इसके अतिरिक्त वाहन ड्राइवरों से अपील की जा रही है कि वह धीरे व सुरक्षित वाहन चलाएं, जिससे कांवड़ियों को किसी भी तरह की दिक्कत न आए। निर्धारित गतिसीमा में ही वाहन चलाएं। जिन मार्गों से कांवड़ यात्री गुजर रहे हैं, वहां पर जरूरी न हो तो वाहन न लेकर जाएं। यदि कांवड़ यात्रा आ रही है तो उसमें प्राथमिकता कांवड़ियों काे दें। सड़क पर किसी भी कट या डायवर्जन पर अपना वाहन धीरे चलाएं, हो सके तो अपने वाहन को कुछ देर के लिए रोक लें। कांवड़ यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है।
नारनौल में कावड़ियों के लिए मार्ग निर्धारित, नाके लगाए:वाहन ड्राइवर देंगे पहले रास्ता, शिविरों की निगरानी के लिए भी लगाए पुलिसकर्मी
2