पंजाब के लुधियाना में पुलिस थानों, चौकियों और विंग में डेंगू ने अटैक कर दिया है। करीब 10 जगह सेहत विभाग की टीम को लार्वा मिला है। आज सेहत विभाग द्वारा चलाए जा रहे एंटी-डेंगू अभियान के तहत 104 पुलिस थाना, चौकी और विंग में चैकिंग मुहिम चलाई गई। चिंताजनक बात यह रही कि 10 पुलिस थानों में डेंगू के लार्वा पाए गए, जो कि सरकारी संस्थानों में हो रही लापरवाही की ओर इशारा करते हैं। यह मुहिम सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर के नेतृत्व में चलाई गई, जिसमें 352 सेहत टीमों ने भाग लिया और पूरे जिले में समन्वित रूप से कार्य किया। 352 सेहत टीमों ने लिया भाग सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर ने कहा-कई पुलिस थानों में लार्वा की मौजूदगी इस बात की कड़ी याद दिलाती है कि कोई भी जगह मच्छरों से सुरक्षित नहीं है। मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए संस्थानों और नागरिकों दोनों को मिलकर प्रयास करना होगा। इस समन्वित अभियान में जिले भर की कुल 352 सेहत टीमों ने भाग लिया। 121 में मच्छरों के लार्वा सेहत विभाग को मिले पुलिस थानों के निरीक्षण के अलावा, सेहत टीमों ने 614 खाली प्लॉटों और 22,648 घरों का दौरा किया और लगभग 40 हजार पानी के कंटेनरों की जांच की, जिनमें से 121 में मच्छरों के लार्वा पाए गए। 92 आवासीय घरों में भी लार्वा पाए गए, जो मानसून के मौसम में बेहतर जन जागरूकता और कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता का संकेत है। इस मानसून में, अब तक जिले में डेंगू के केवल आठ मामले दर्ज किए गए हैं। जिला महामारी विज्ञानी डॉ. शीतल नारंग ने ज़ोर देकर कहा-वेक्टर नियंत्रण पानी के कंटेनरों, टंकियों, कूलरों और गमलों की साप्ताहिक सफाई पर निर्भर करता है। अगर समुदाय सतर्क और प्रतिबद्ध रहें तो डेंगू को पूरी तरह से रोका जा सकता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा-प्रत्येक ढका हुआ या साफ पानी का कंटेनर मच्छरों के प्रजनन चक्र को तोड़ने के कारगर है। पुलिस थानों को अपने स्थानीय क्षेत्रों को अपने आस-पास के वातावरण को मच्छर मुक्त रखने के लिए सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आज हेल्थ विभाग की टीम में सहायक सिविल सर्जन, डॉ. विवेक कटारिया; जिला दंत सेहत अधिकारी, डॉ. जगदीप कौर; जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमिता अरोड़ा; ज़िला सेहत अधिकारी डॉ. अमरजीत कौर, और जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. अमनप्रीत कौर, पूरे दिन जमीनी स्तर पर मौजूद रहीं ताकि सेहत टीमों को सुचारू रूप से क्रियान्वयन और तत्काल सहायता सुनिश्चित की जा सके।
लुधियाना के पुलिस थानों में डेंगू का अटैक:सेहत विभाग ने 104 पुलिस थाने,चौकियों और विंग में की चैकिंग,10 में मिला लार्वा
2