भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला यमुनानगर की ओर से जिला संगठन आयुक्त संदीप गुप्ता के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में राजकीय उच्च स्कूल भूड़कलां में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी श्योपाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समाजसेवी एवं व्यवसायी सुमेर चंद वालिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रिंसिपल ने दी वृक्षों के महत्व की जानकारी कन्या स्कूल प्रताप नगर प्रिंसिपल उमेश खरबंदा ने बच्चों को वृक्षों के महत्व और जीवन चक्र की जानकारी दी। मुख्य अतिथि श्योपाल ने वृक्षों के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि वृक्षों को बचाना उन्हें लगाने से भी अधिक महत्वपूर्ण है। अध्यक्ष सुमेर चंद वालिया ने फलदार वृक्षों की उपयोगिता बताते हुए कहा कि ये मनुष्यों के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी आश्रय और भोजन प्रदान करते हैं। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वान कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं जोया, मन्तशा, रितिका, आसमा, आरजू, आनिया, आलिया और तनीषा ने लघु नाटिका के माध्यम से पौधारोपण का संदेश दिया। विज्ञान अध्यापिका स्वर्ण कौर ने मंच संचालन किया। मुख्य टीचर मधुकर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में ये रहे शामिल कार्यक्रम में ब्लॉक समिति सदस्य सुभाष चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि चौधरी सोनी गुर्जर, चौधरी कृपाल सिंह, डीटीसी रजनीश गुप्ता और बीओसी छछरौली दीपक कुमार सहित विभिन्न शिक्षक भी मौजूद रहे।
यमुनानगर के राजकीय स्कूल में पौधारोपण:स्काउट एंड गाइड्स की टीम रही शामिल, नाटक से दी पर्यावरण संरक्षण की सीख
3