Aligarh News: श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप, अलीगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी

by Carbonmedia
()

Aligarh News: अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज में एक दूसरे समुदाय के प्रोफेसर द्वारा एक पूर्व हिंदू छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है. छात्रा ने प्रोफेसर की पुलिस से शिकायत की है. उधर मामले की जानकारी मिलने पर कल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया. उक्त प्रोफेसर को कुछ छात्राओं ने पकड़ लिया गया और उसके साथ हाथा पाई व धक्का मुक्की की. पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को वहां से निकाला और अपने साथ ले गई. पीड़ित छात्रा ने पुलिस को परसों यह शिकायत भेजी है. हालांकि वह खुद मीडिया के सामने नहीं आ रही. पुलिस मामले में जांच कर रही है.


दरअसल गांधी पार्क थाना क्षेत्र के श्री वार्ष्णेय कॉलेज में प्रोफेसर शजरुद्दीन इंग्लिश विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. एक पूर्व छात्रा ने प्रोफेसर शजरुद्दीन के खिलाफ पुलिस व राज्य महिला आयोग को शिकायत भेजी है. हालांकि उसने उसमें अपने नाम की जगह आपकी एक बहन लिखा है.


परीक्षा में पास कराने का दिया प्रलोभन
उसमें उसने कहा है कि कॉलेज के प्रोफेसर शजरुद्दीन उसे आपत्तिजनक मैसेज भेजते हैं. नेट पास कराने , पीएचडी कराने, व प्रोफेसर बनवाने तक का उन्होंने लालच दिया है. साथ ही प्रोफेसर ने अपनी पत्नी को बदचलन बता कर घर बुलाने व संबंध बनाने तक की बात कही है.


छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर उससे निजी फोटो मंगवाता था. उसने एक बार घंटाघर के पास बुलाया और शादी करने का प्रस्ताव दिया. जब छात्रा ने धर्म का हवाला दिया तो उसने कहा कि हमारे धर्म में आ जाओ उद्धार हो जाएगा. छात्रा का आरोप था कि प्रोफेसर उसको देर रात तक कॉल किया करता था. छात्रा ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रॉक्टर से की लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई. तब जाकर उसने पुलिस में शिकायत करने की सोची.


छात्राओं ने आरोपी शिक्षक के साथ की धक्का-मुक्की
छात्रा ने साल 2024 में वार्ष्णेय कॉलेज से एमए पास किया है. छात्रा की शिकायत के बारे में जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को पता चला तो उन्होंने कल कॉलेज में हंगामा कर दिया. आरोपी प्रोफेसर को कुछ छात्राओं ने पकड़ लिया और उसके साथ हाथापाई धक्का मुक्की कर दी.


मामले पर क्या बोले कॉलेज के प्राचार्य
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार ने बताया कि मैं महाविद्यालय जब आ रहा था तो रास्ते में मालूम पड़ा की छात्र घेर कर बैठे हैं और डॉक्टर शजरुद्दीन इंग्लिश डिपार्टमेंट में हमारे यहां असिस्टेंट प्रोफेसर है उनके खिलाफ शिकायत देने आए हैं. उनका कहना है कि उन्होंने कुछ अश्लील मैसेज भेजे हैं छात्राओं के लिए तो उस पर ज्ञापन देंगे. जब मैं यहां पर आया तो देखा कि यहां पर कई छात्र बैठे थे और प्रोफेसर शजरूद्दीन को घेरे हुए थे तो मैंने पूछा कि क्या बात है तो बोले कि इनको सस्पेंड कीजिए तो मैंने कहा कि पहले जांच होती है उसके बाद कोई कार्रवाई होती है. बच्ची सामने नहीं आई है. अभी तक हमें कोई शिकायत नहीं मिली है.


पुलिस कर रही मामले में कार्रवाई
अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि गांधी पार्क में स्थित वार्ष्णेय महाविद्यालय में एक प्रकरण संज्ञान में आया था. एक छात्रा द्वारा यह शिकायत दर्ज की गई थी कि कॉलेज के प्रोफेसर उनको आपत्तिजनक मैसेज भेज रहे हैं और वीडियो भेज रहे हैं. इस संबंध में जो तहरीर प्राप्त की गई है उसके ऊपर जांच की जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर प्रोफेसर के साथ मारपीट की गई है तो उसके फुटेज निकलवाए जाएंगे. उसमे भी आगे की कार्रवाई की जाएगी व स्थिति से अवगत कराया जाएगा.


ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या बोलीं- वह बहुत दुखी थे…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment