पलवल जिले में एक चोर ने रात को दीवार फांदकर घर में चोरी की। शमशाबाद कॉलोनी के रामबीर के घर में यह वारदात हुई। चोर ने अलमारी से 15 हजार रुपए, 250 ग्राम चांदी के पाजेब और तीन मोबाइल फोन चुरा लिए। रात करीब दो बजे की घटना है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आवाज से खुली व्यक्ति की नींद जानकारी के अनुसार रामबीर और उनका परिवार घर में सो रहे थे। इसी दौरान चोर ने गेट कूदकर घर में प्रवेश किया। खटपट की आवाज से रामबीर की नींद खुली। उन्होंने चोर-चोर का शोर मचाया। चोर छत के रास्ते भाग निकला। परिवार ने देखा कि अलमारी का दरवाजा खुला है। रामबीर की पत्नी का फोन और उनके भाई के कमरे से दो फोन भी गायब थे। जल्दबाजी में चोर बाइक घर के बाहर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कब्जे में ली बाइक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। रामबीर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बाइक नंबर से मालिक का पता लगा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल में घर से 15 हजार नकदी और जेवर चोरी:दीवार फांदकर मकान में घुसा चोर, अपनी बाइक छोड़कर फरार
10
previous post