भास्कर न्यूज | अमृतसर भंडारी पुल पर वाल्मीकि समाज द्वारा पश्चिमी हलके के आप विधायक के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। आरोप है कि विधायक समर्थकों ने श्री वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर अपनी पार्टी (आप) का चुनाव चिह्न ‘झाड़ू’ दर्शाते हुए पोस्टर लगाए थे, जिसे समाज ने अपनी धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध बताया है। इसी को लेकर शुक्रवार को बाद दोपहर समाज के लोग मिलकर भंडारी पुल पर पहुंचे और विधायक समेत सरकार के खिलाफ रोष जताया। इसी दौरान समाज के एक युवक ने गाड़ी पर चढ़कर भंडारी पुल पर लगे विधायक के होर्डिंग्स में पास लगे झाडू के निशान को फाड़ दिया। वहीं पुलिस की ओर से उक्त युवक को पकड़ लिया और अपनी गाड़ी में बिठा दिया। इससे गुस्साए वाल्मीकि समाज के दर्शन पटाका, शशि गिल, महंत बलवंत नाथ समेत समाज के अन्य लोगों ने पुलिस और सरकार के खिलाफ रोष जताया। इसी बीच समाज के लोग भंडारी पुल जाम करने लगे तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें मामला जल्द हल करने का आश्वासन दिया। वाल्मीकि समाज के नेता दर्शन पटाका ने बताया कि होर्डिंग्स पर झाडू लगाने से तीर्थ की बेअदबी की गई है। उन्होंने कहा कि हलके के विधायक, उनके एक समर्थक और प्रिंटिंग प्रैस वाले के खिलाफ जल्द मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सोमवार तक इन लोगों पर मामला दर्ज नहीं किया तो मंगलवार को भंडारी पुल जाम किया जाएगा। इसमें सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इसी दौरान समाज और पुलिस के बीच हलकी धक्का मुक्की भी हुई। वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना था कि होर्डिंग्स पर झाड़ू की तस्वीर लगाकर श्री वाल्मीकि तीर्थ की बेअदबी की गई। उन्होंने कहा कि ऐसा कतई सहन नहीं किया जाएगा। फाड़ा गया विधायक का होर्डिंग।
श्री वाल्मीकि तीर्थ पर लगाए होर्डिंग में झाड़ू की फोटो लगाने पर वाल्मीकि समाज में गुस्सा
5