भास्कर न्यूज | अमृतसर फिक्की फ्लो अमृतसर की ओर से ‘वुमन ऑफ लिगेसी” : ए कनवर्सेशन ऑन क्राफ्ट्समैनशिप, आर्टिसन्स एंड एंपॉवरिंग कम्यूनिटीस’ कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया। फिक्की फ्लो की अध्यक्षा मोना सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम भारतीय शाही विरासत और हस्तशिल्प की उत्कृष्टता को समर्पित था, जिसमें परंपरा, कला और समुदाय सशक्तिकरण के मुद्दों पर गहन संवाद हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत उत्तरी भारत की शाही हस्तियों के आगमन के साथ हुआ। पटियाला की प्रिंसेस जय इंदर कौर, जम्मू-कश्मीर की कुंवरानी ऋतु सिंह, कांगड़ा की महारानी शैलजा कटोच और नाभा की रानी प्रीति सिंह ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इनके साथ ही सांसद गुरजीत सिंह औजला की धर्मपत्नी और सामाजिक कार्यकर्ता अंदलीब औजला भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘रिवाइवल ऑन द रैम्प’ नामक लाइव फैशन शो रहा, जिसमें पारंपरिक फुलकारी, ठठेरा ज्वेलरी और पंजाबी जूती को युवा कारीगरों और डिजाइनर्स ने प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति ने पंजाब की सांस्कृतिक आत्मा और आज के फैशन परिदृश्य में विरासत की प्रासंगिकता को जीवंत किया। खालसा वीमेन कॉलेज की स्टूडेंट्स द्वारा प्रस्तुत गिद्दा नृत्य ने मंच को जीवंत कर दिया, जिसे ग्लैम टेल्स के आरव ने स्टाइल किया। वहीं मिशनदीप एनजीओ की बेटियों ने गतका का जोरदार प्रदर्शन कर शक्ति, गरिमा और साहस का परिचय दिया। फिक्की फ्लो की अध्यक्ष मोना सिंह ने अपने 90 दिनों के एक्सपीरियंस के बारे विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य सांस्कृतिक पुनरुद्धार और सार्थक साझेदारियों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रेम से जन्मा है, यह केवल वंश परंपरा नहीं, बल्कि उस गरिमा को भी सम्मान देने का प्रयास है जिससे शाही महिलाएं दूसरों को ऊपर उठाती हैं। गतका टीम के साथ फिक्की फ्लो की अध्यक्ष मोना सिंह।
3