Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों रेल गाड़ियों पर हो रही पथराव की घटना को लेकर रेलवे सुरक्षा बल बेहद चिंतित और गंभीर दिखाई दे रहा है. रेलवे सुरक्षा बल रेल गाड़ियों पर होने वाले पथराव को लेकर आबादी से गुजरने वाले ट्रैक के सहारे लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाएगा.
रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज की आईजी रेनू पुष्कर छिब्बर ने एबीपी लाइव को जानकारी देते हुए बताया कि रेल ट्रैक से गुजरती ट्रेनों पर लगातार पथराव की घटनाएं सामने आ रही है, जो निश्चित तौर पर चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि मैं आपके माध्यम से अपील करना चाहती हूं कि इसको लेकर सभी नागरिकों को जागरूक रहना चाहिए कि इस प्रकार की घटनाएं ना हो. क्योंकि किसी भी चलती ट्रेन पर इस तरह पथराव करने से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को जान माल का खतरा रहता है.
6 महीने में ट्रेन पर पथराव की कई घटनाएं बढ़ी
आईजी आरपीएफ के मुताबिक अलार्म चेन पुलिंग और मोबाइल छिनैती के साथ-साथ पथराव की घटनाओं को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने अपनी नई रणनीति तैयार की है. इसको लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए यात्रियों को और आम नागरिकों को जागरूक करने का कार्यक्रम भी रेलवे सुरक्षा बल चल रहा है.
ट्रैक से गुजरती ट्रेन के ऊपर पत्थरबाजी की कई घटनाएं लगातार सामने आई हैं. हाल ही में आगरा के मथुरा प्रयागराज डिवीजन के इटावा में रेल के ऊपर पत्थर फेक जाने की घटनाएं सामने आने से रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं. यही नहीं उड़ीसा के संबलपुर के पास एलेप्पी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना 2 दिन पहले ही हुई है.
ट्रेन में शराब की तस्करी रोकने के लिए चलाया जाएगा अभियान
इटावा में बंदे भारत एक्सप्रेस पर हुई पथराव की घटनाओं को लेकर एक व्यक्ति को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया था. जिसे अलीगढ़ में कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया था. इसके साथ ही ट्रेन में शराब की तस्करी रोकने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. ट्रेन के भीतर लगातार शराब परोसे जाने और पकड़े जाने की घटनाओं को लेकर भी आईजी रेलवे ने कहा कि इस पर सघन चेकिंग अभियान टीमें बनाकर चलाया जा रहा है. रेल के भीतर शराब ले जाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या बोलीं- वह बहुत दुखी थे…