BSNL ने बढ़ाई Jio की टेंशन! अब मात्र इतने रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल, डेली 2GB डेटा और फ्री OTT एक्सेस

by Carbonmedia
()

BSNL New Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने तीर्थ यात्रियों और बजट में रहने वाले मोबाइल यूज़र्स के लिए एक शानदार और किफायती रिचार्ज प्लान पेश किया है. मात्र 249 रुपये की कीमत वाला यह प्लान खास उन ग्राहकों के लिए है जो दूसरे नेटवर्क से BSNL में पोर्ट हो रहे हैं. यह ऑफर फिलहाल BSNL राजस्थान की ओर से X (पहले ट्विटर) पर आधिकारिक रूप से घोषित किया गया है.

बीएसएनएल में आपकी विभिन्न आवश्यकताओं को आपके बजट में पूरा करने के लिए अलग-अलग किफायती मोबाइल टेरीफ़ प्लान हैं ।आप रु 249/- एंट्री प्लान के माध्यम से #बीएसएनएल4G सेवाओं से जुड़ कर हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकते है ।आप नई सिम , बीएसएनएल में पोर्ट-इन (MNP) या अपनी पुरानी… pic.twitter.com/dexjNMyJh0
— BSNL_RAJASTHAN (@BSNL_RJ) July 18, 2025

प्लान के बेनिफिट्स
इस प्लान की वैधता 45 दिन की है जिसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग, हर दिन 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है. यानी अगर आप यात्रा पर हैं या डेटा और कॉलिंग की चिंता से दूर रहना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए परफेक्ट हो सकता है.
OTT की दुनिया का मज़ा भी मुफ्त में
BSNL अपने इस प्लान के साथ BiTV ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है जिसमें यूज़र्स को 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और कई पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट फ्री में देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं, BSNL अभी पुराने 2G/3G सिम को फ्री में 4G या 5G सिम में अपग्रेड करने की सुविधा भी दे रहा है जिससे यूज़र्स को बेहतर नेटवर्क और तेज़ स्पीड का अनुभव मिल सके.
अब रिचार्ज के साथ मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट और कनेक्टिविटी
अगर आप एक ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं जो कम दाम में भरपूर डेटा अनलिमिटेड कॉल, OTT एंटरटेनमेंट और देशभर में फ्री रोमिंग जैसी सुविधाएं दे तो BSNL का 249 रुपये वाला यह प्लान एक बेहतरीन विकल्प है. साथ ही, कंपनी के बढ़ते 4G और 5G नेटवर्क के साथ आपको बेहतर स्पीड और कवरेज का भी फायदा मिलेगा.
जियो का 249 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो का यह प्लान पहले 209 रुपये का था लेकिन अब इसकी कीमत 249 रुपये हो गई है. इस प्लान में प्रतिदिन 1GB इंटरनेट डेटा मिलता है. इसके साथ ही इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ अनलिमिटेड SMS भी मिल जाता है. बता दें कि जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. यह प्लान उन यूज़र्स के लिए उपयुक्त है जिन्हें डेली करीब 1 जीबी डेटा की जरूरत होती है और वे अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS का लाभ उठाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें:
Instagram Reel पर 10 हजार व्यूज होने पर कितने पैसे मिलते हैं? जानें कब शुरू होती है कमाई

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment