MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक चौंकाने वाला लेकिन राहत देने वाला हादसा सामने आया है. यहां तीन गुल्ली इलाके में 80 साल के एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. देखने वालों को लगा कि अब उनकी जान बचना मुश्किल है, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और वे सुरक्षित बाहर निकल आए. यह घटना इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे चमत्कार से कम नहीं मान रहे.
सड़क पार कर रहा बुजुर्ग कार के नीचे फंसा
घटना के मुताबिक, तीन गुल्ली क्षेत्र से एक तेज रफ्तार कार गुजर रही थी. इसी दौरान सामने से एक बुजुर्ग सड़क पार कर रहे थे. कार चालक अचानक ब्रेक नहीं लगा पाया और सीधा बुजुर्ग के ऊपर चढ़ गया. हादसा इतना गंभीर था कि बुजुर्ग कार के नीचे फंस गया और कुछ दूर तक घिसटते रहा. वहां मौजूद लोगों की चीख-पुकार सुनकर कार चालक ने तुरंत गाड़ी रोकी.
‘जाको राखे साइयां मार सकें न कोय’ ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के दमोह जिले में हुआ है. यहां एक बुजुर्ग सड़क पार कर रहा था. अचानक सामने आती कार के नीचे फंस गया. गनीमत यह रही कि उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. देखिए वीडियो. pic.twitter.com/o8njTbxuiT
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 20, 2025
इस बीच, संयोग से वहां से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी ने तुरंत मानवता का परिचय देते हुए रेस्क्यू अभियान शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से कार को थोड़ा उठाया गया और बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सभी को लगा था कि बुजुर्ग की जान नहीं बच पाएगी, लेकिन जब वे जिंदा और बिना गंभीर चोटों के बाहर आए तो सभी लोग हैरान रह गए.
पुलिस ने बुजुर्ग को सुरक्षित निकाला बाहर
बुजुर्ग के सुरक्षित निकलने पर वहां मौजूद हर व्यक्ति ने राहत की सांस ली. यह नजारा इतना अविश्वसनीय था कि लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. कई लोग कह रहे थे कि यह ऊपर वाले की कृपा और चमत्कार के अलावा कुछ नहीं.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरी रेस्क्यू प्रक्रिया दिखाई दे रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग मिलकर कार के नीचे फंसे बुजुर्ग को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पुलिसकर्मी और स्थानीय नागरिकों की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Video: इतना भयंकर एक्सीडेंट आजतक नहीं देखा होगा! गुजरात में पुलिसवाले के बेटे ने कार से दो को कुचला