गुरुग्राम में सात साल के एक बच्चे की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी। आरोपी खून से लथपथ शव को कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के पास फैंक कर फरार हो गया। दोपहर में राहगीरों को केएमपी के किनारे शव पड़ा होने की सूचना तावडू थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो यह एरिया बिलासपुर थाने का मिला। तावडू पुलिस की सूचना पर बिलासपुर थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक बच्चे आशीष के पिता और माता मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में फतेहपुर गांव में किराए के मकान में रह रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, बच्चे की मां शनिवार रात करीब आठ बजे उसकी मां ड्यूटी से लौटी गईं, और बच्चा घर पर अकेला था। शाम सात बजे जब मां वापस लौटीं, तो बच्चा गायब मिला। परिवार ने तुरंत उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को बच्चे का शव मिला।
गुरुग्राम में किडनैप कर 7 साल के बच्चे की हत्या:KMP के पास फैंक कर आरोपी फरार, राहगीरों ने देखा खून से लथपथ शव
5