‘जेडीयू की नई उम्मीद निशांत…’, उपेंद्र कुशवाहा ने यूं दी नीतीश कुमार को बेटे के बर्थडे पर बधाई, सीएम को क्या समझाया?

by Carbonmedia
()

सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार रविवार (20 जुलाई, 2025) को अपना 44वां बर्थडे मना रहे हैं. इस बीच राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को उनके बेटे निशांत के जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने निशांत कुमार को जेडीयू की नई उम्मीद बताया और निशांत को राजनीति में आगे करने का आग्रह किया. 
उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा, “सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि आज बड़े भाई आदरणीय श्री Nitish Kumar जी के सुपुत्र निशांत का जन्मदिन है. खुशी के इस अवसर पर Janata Dal (United) की नई उम्मीद निशांत को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर उसे हमेशा स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त रखें”

मीडिया/सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि आज बड़े भाई आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के सुपुत्र निशांत का जन्मदिन है।खुशी के इस अवसर पर जेडीयू की नई उम्मीद निशांत को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। ईश्वर उसे हमेशा स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त रखें।इस अवसर पर आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी… pic.twitter.com/5CeZiW4KHH
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) July 20, 2025

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि “इस अवसर पर आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी से अति विनम्र आग्रह है कि समय और परिस्थिति की नजाकत को समझते हुए इस सच को स्वीकार करने की कृपा करें कि अब सरकार और पार्टी दोनों का (साथ-साथ) संचालन स्वयं उनके लिए भी उचित नहीं है. सरकार चलाने का उनका लंबा अनुभव है जिसका लाभ राज्य को आगे भी मिलता रहे, यह फिलहाल राज्य हित में अतिआवश्यक है.”
परन्तु पार्टी की जवाबदेही के हस्तांतरण (जो वक्त मेरी ही नहीं स्वयं उनकी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं/नेताओं की राय में अब आ चुका है) के विषय पर समय रहते ठोस फैसला ले लें. यही उनके दल के हित में है. इसमें विलंब दल के लिए अपूर्णीय नुकसान का कारण बन सकता है. शायद ऐसा नुकसान जिसकी भरपाई कभी हो भी नहीं पाए.
साथ ही  नोट में लिखा, “मैं जो कुछ कह रहा हूं, जदयू के नेता शायद मुख्यमंत्री जी से कह नहीं पाएंगे और कुछ  लोग कह भी सकते हों, तो वैसे लोग वहां तक पहुंच ही नहीं पाते होंगे”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment