टी-20 ट्राई सीरीज में होम टीम जिम्बाब्वे को लगातार तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ गया। साउथ अफ्रीका ने रविवार को जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराया और फाइनल में एंट्री कर ली। न्यूजीलैंड लगातार 2 मैच जीतकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। हरारे में साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान रासी वान डर डसन 52 और प्लेयर ऑफ द मैच रुबिन हरमन ने 63 रन बनाए। कॉर्बिन बॉश को 2 विकेट मिले। जिम्बाब्वे से ब्रायन बेनेट ने फिफ्टी लगाई। जिम्बाब्वे की खराब शुरुआत
हरारे में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही। टीम ने 44 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। वेसले मधेवेरे 13, विकेटकीपर क्लाइव मदांदे 8 और कप्तान सिकंदर रजा 9 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रायन बेनेट ने फिफ्टी लगा दी। उन्होंने चौथे विकेट के लिए रायन बर्ल के साथ 78 रन की पार्टनरशिप की और टीम को 120 के पार पहुंचा दिया। बेनेट 61 रन बनाकर आउट हुए। 4 रन बनाने में 3 विकेट गंवाए
बेनेट के विकेट के बाद जिम्बाब्वे ने 4 रन बनाने में अगले 3 विकेट गंवा दिए। रायन बर्ल 36 रन बनाकर नॉटआउट रहे और टीम को 144 रन तक पहुंचा दिया। साउथ अफ्रीका से कॉर्बिन बॉश ने 2 विकेट लिए। लुंगी एनगिडी, नांद्रे बर्गर और काबायोम्जी पीटर को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रन आउट भी हुआ। साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में 2 विकेट गंवाए
145 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम की शुरुआत भी खराब रही। पावरप्ले में 2 विकेट गिर गए। विकेटकीपर लुहान ड्रे प्रिटोरियस 4 और रीजा हेंड्रिक्स 6 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान वान डर डसन ने फिर रुबिन हरमन के साथ मिलकर सेंचुरी पार्टनरशिप कर दी। हरमन 63 रन बनाकर आउट हुए। वान डर डसन ने भी फिफ्टी लगाई, वे 52 रन बनाकर डेवाल्ड ब्रेविस के साथ नॉटआउट रहे। ब्रेविस ने 13 रन बनाए और टीम को 17.2 ओवर में जीत दिला दी। जिम्बाब्वे से तिनोतेंदा मपोसा ने 2 और रिचर्ड नगारवा ने 1 विकेट लिया। जिम्बाब्वे बगैर मैच जीते बाहर
साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को सीरीज में दूसरी बार हराकर टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली। टीम को सीरीज में इकलौती हार न्यूजीलैंड से मिली, जिन्होंने 2 मैच जीतकर पहले ही फाइनल में एंट्री कर ली। सीरीज के 2 मैच अब भी बचे हैं। फाइनल 26 जुलाई को हरारे में ही खेला जाएगा।
टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका:जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराया, प्लेयर ऑफ द मैच रुबिन हरमन ने 63 रन बनाए
3