दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी के भ्रष्ट शासन तंत्र के तहत दिल्ली नगर निगम में भ्रष्टाचार का खुलासा सीबीआई की रेड के बाद दिल्लीवालां के सामने उजागर हो चुका है. महिपालपुर वार्ड 133 नजफगढ़ जिला में एक मकान बनाने के नाम निगम कर्मचारी को 4 लाख की रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने रंगे हाथो पकड़ा.
उन्होंने कहा कि रिहायशी मकान बनाने वाले गरीब लोगों से निगम अधिकारी बीजेपी नेताओं की मिलीभगत के अवैध वसूली कर रहे है तो व्यवसायिक भवन और गतिविधि चलाने वालों से कितनी अवैध वसूली होती होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
‘बड़े स्तर पर अवैध वसूली रैकेट की जांच करें’
देवेंद्र यादव ने कहा कि बिजवासन के पूर्व विधायक कर्नल देवेंद्र सेहरावत ने निगम कर्मचारी की रिश्वत के मामले को पूरी तरह उजागर किया है और कांग्रेस के पास सीबीआई द्वारा रंगे हाथ पकड़े गए लोगों के अलावा और भी दस्तावेज है जिनका हम खुलासा करेंगे.
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता रंजीत कुमार जो अपना मकान बना रहे थे सीबीआई ने निगम में निगम कर्मचारी सुनील के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है.
देवेंद्र यादव ने कहा कि यह सिर्फ एक मामला है जबकि पूरी दिल्ली हर दिन हजारों रिहायशी क्षेत्रों में लेंटर पड़ते है, बीजेपी की शय पर निगम अधिकारी बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार कर रहे है, ऐसी 50 से अधिक शिकायतें हमारे है. कांग्रेस मांग करती है कि सीबीआई इस मामले की बड़े स्तर पर अवैध वसूली रैकेट की जांच करें.
‘दिल्ली नगर निगम भ्रष्टाचार संग्रह एजेंसी बन चुकी’
देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में दुकानदारों, गोदामों, स्टोर और ट्रेड लाइसेंस के नाम अब निगम अधिकारी अवैध वसूली कर रहे है. जो व्यापार पहले से चल रहे है उनसे जबरन लाइसेंस लेने के नाम पर मासिक वसूली की जा रही है.
उन्होंने पूछा कि ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए नए रसीद सिस्टम पर दुकानदारों व स्टोरेज आदि से हफ्ता वसूली पर निगम पार्षद, विधायक और सांसद आखिर खुले आम चल रहे भ्रष्टाचार पर चुप्पी क्यों साधे हुए है.
यादव ने पूछा कि क्या यह आदेश एक जिले के लिए है सिर्फ चुनिंदा दुकानों के लिए. उन्होंने कहा कि चौतरफा हो रही अवैध वसूली से साबित हो गया है कि बीजेपी शासित दिल्ली नगर निगम भ्रष्टाचार संग्रह एजेंसी बन चुकी है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाएगी
देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली को रिश्वत मुक्त और न्यायपूर्ण प्रशासन के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाएगी. नजफगढ़ सहित दिल्ली में निगम अधिकारियों द्वारा लूट को कांग्रेस बर्दाश्त नही करेगी और जब तक व्यापारियों के हितों की समीक्षा न हो तब तक लाईसेंस की सूचना को रद्द किया जाए.
लाइसेंस वसूली रैकेट के खिलाफ कांग्रेस जल्द ही जनहित में याचिका दायर करने की तैयारी कर रही है और मकान बनाने वाले गरीब लोगों और दुकानदारों, गोदाम मालिको, ट्रेडर्स आदि से हो रही अवैध वसूली के खिलाफ एकीकृत होकर आवाज उठाएंगे.
दिल्ली नगर निगम में रिश्वतखोरी का खुलासा, कांग्रेस का भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान
2