वार्ड-2 की हरगोबिंद नगर, राजा गार्डन, गदाईपुर, बचिंत नगर की गलियों में कई महीनों से सीवर का गंदा पानी भरा है। बारिश होने पर स्थित इतनी खराब हो जाती हैं िक घरों में सीवर बैक मारता हैं। वहीं गलियों में नियमित गंदा पानी में मच्छरों के पनपने से बीमारी भी फैलने का खतरा बना है। वैसे कौंसलर हरप्रीत वालिया ने सीवर जाम की समस्या को लेकर मेयर वनीत धीर से मिले, लेकिन अभी तक सीवर की समस्या का स्थायी हल नहीं हो सका है। इन एरिया में आठ हजार से अधिक आबादी रहती है, जबकि आबादी के हिसाब से मेन सीवर लाइन पर लोड बढ़ा है। यहां तक कि मेन सीवर लाइन की डी-सिल्टिंग का काम भी पेंडिंग है। इस वजह से सीवर लाइन से पानी की निकासी बंद है। इसलिए मैनहोल ओवर फ्लो होकर गलियों में पानी जमा हैं। बारिश होने पर घरों में सीवर बैक मारता है, और राहगीरों को आने-जाने में दिक्क्त होती है। गलियों में सीवर के पानी में मच्छरों की फौज भी पैदा होने लगी है। ऐसे में वार्ड में मलेरिया, डेंगू का खतरा भी बना है। इस संबंध में कौंसलर वालिया ने कहा िक वार्ड में लंबे समय से सीवर जाम से लोग बेहाल हैं। यहां पर मेन सीवर लाइन की सफाई नहीं होने से पानी की निकासी बंद है। सभी जोन में डी सिल्टिंग के काम शुरू करवाए ^नगर निगम के सभी जोन में डी सिल्टिंग के काम शुरू करवा दिए हैं। वार्ड नंबर 2 में भी डी सिल्टिंग का काम शुरू करवा दिया है, जल्द ही इलाका वासियों की समस्या दूर हो जाएगी। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर में नए डिस्पोजल के कम को मंजूरी मिल चुकी है। इसका भी जल्दी काम शुरू होगा। -वनीत धीर, मेयर, नगर निगम
बीमारी फैलने का खतरा… वार्ड-2 के 4 इलाकों में सीवर जाम से गलियों में भरा पानी, पनप रहे मच्छर
2