इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना शुरू:18.4 करोड़ लोगों के पासवर्ड इंटरनेट पर लीक हुए, अपनी आवाज से बुक करें ट्रेन टिकट

by Carbonmedia
()

कल की बड़ी खबर इनकम टैक्स से जुड़ी रही। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 या असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए ITR-1 और ITR-4 फॉर्म के एक्सेल यूटिलिटी वर्जन को रिलीज कर दिया है। अब टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन फॉर्म्स को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, 18.4 करोड़ से ज्यादा लोगों के यूजर नेम और पासवर्ड इंटरनेट पर लीक हो गए हैं। इसकी जानकारी साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर जेरेमिया फाउलर ने एक रिपोर्ट में दी है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. अब आप फाइल कर सकते हैं ITR: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR-1 और ITR-4 फॉर्म जारी किया, आखिरी तारीख 15 सितंबर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 या असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए ITR-1 और ITR-4 फॉर्म के एक्सेल यूटिलिटी वर्जन को रिलीज कर दिया है। अब टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन फॉर्म्स को डाउनलोड कर सकते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। डिपार्टमेंट ने पोस्ट में लिखा, ‘टैक्सपेयर्स ध्यान दें, ITR-1 और ITR-4 के लिए एक्सेल यूटिलिटी अब अवेलेबल है।’ यह कदम टैक्सपेयर्स के लिए रिटर्न फाइलिंग को आसान और सहज बनाने के लिए उठाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. 18.4 करोड़ लोगों के पासवर्ड इंटरनेट पर लीक हुए: बैंक, सोशल मीडिया और सरकारी पोर्टल्स प्रभावित, इस तरह फ्रॉड से बचें 18.4 करोड़ से ज्यादा लोगों के यूजर नेम और पासवर्ड इंटरनेट पर लीक हो गए हैं। इसकी जानकारी साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर जेरेमिया फाउलर ने एक रिपोर्ट में दी है। फाउलर ने बताया कि इंटरनेट पर बिना किसी सिक्योरिटी के एक डाटाबेस मिला है, जिसमें करोड़ों लोगों के यूजरनेम और पासवर्ड थे। ये पासवर्ड ईमेल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और बैंक अकाउंट से जुड़े थे। लीक हुआ ज्यादातर डेटा एपल, गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स से संबंधित था। इसके अलावा इसमें ऑथराइजेशन URL, बैंकिंग, हेल्थ और सरकारी पोर्टल्स की लॉगिन डिटेल्स भी शामिल थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. ट्रेन टिकट अपनी आवाज से बुक करें: रेलवे के AI चैट-बोट पर IRCTC पासवर्ड की जरूरत नहीं; इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें अब आपको ट्रेन टिकट बुक करने के लिए IRCTC का पासवर्ड याद रखने कि जरूरत नहीं है। सिर्फ मोबाइल पर अपनी आवाज के जरिए आप टिकट बुक या कैंसिल कर सकते हैं। IRCTC का AI-पावर्ड चैट बोट AskDISHA 2.0 आप को हिंदी, इंग्लिश, गुजराती या अन्य भाषाओं में बोलकर अपना टिकट बुक करने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको IRCTC में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा, इसके बाद OTP डालकर पूरी प्रोसेस हो जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. अरशद वारसी, उनकी पत्नी शेयर मार्केट से बैन: साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों में हेराफेरी से ₹91 लाख कमाए थे, ₹5-5 लाख का जुर्माना भी लगा सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी को 1 साल के लिए शेयर मार्केट से बैन कर दिया है। यह कार्रवाई साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों में “पंप एंड डंप” स्कीम के तहत हेराफेरी के मामले में हुई है। SEBI ने इनपर 5-5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इन दोनों के अलावा इस मामले में 57 अन्य लोगों पर भी 1 से 5 साल तक का बैन लगा है। पंप एंड डंप स्कीम एक तरह की शेयर बाजार धोखाधड़ी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. सरकार ने इंडिगो को 3 महीने का अल्टीमेटम दिया: टर्किश एयरलाइंस के साथ लीजिंग डील खत्म करने को कहा, कंपनी ने 6 महीने मांगे थे इंडिगो की टर्किश एयरलाइंस के साथ विमान लीजिंग डील तीन महीने बाद कैंसिल हो जाएगी। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने 30 मई (शुक्रवार) को कहा कि इंडिगो की टर्किश एयरलाइंस के साथ लीज ड्यूरेशन को आखिरी बार सिर्फ तीन महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है। इसके बाद इसे बढ़ाया नहीं जाएगा। साथ ही DGCA ने इंडिगो से टर्किश एयरलाइंस के साथ लीज एग्रीमेंट खत्म करने को भी कहा है। दरअसल, भारत से युद्ध की स्थिति के बीच तुर्किये ने पाकिस्तान को सपोर्ट किया था। जिसके बाद से तुर्किये का देश में लगातार बॉयकॉट हो रहा है। इस बीच सरकार से इंडिगो की टर्किश एयरलाइंस के साथ विमान लीजिंग डील पर रोक लगाने की अपील भी की गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. चौथी तिमाही में 7.4% की दर से बढ़ी इकोनॉमी: पूरे साल की GDP 6.5% रही; अगले साल चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में भारत का सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी ग्रोथ 7.4% रही है। पिछले साल की समान तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 8.4% रही थी। कंस्ट्रक्शन और एग्रीकल्चर सेक्टर के बेहतर प्रदर्शन के कारण जीडीपी ग्रोथ 7% से ऊपर रही है। वहीं पूरे साल में इकोनॉमी के 6.5% की दर से बढ़ी है। केंद्र सरकार आज यानी, 30 मई को शाम 4 बजे वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के लिए GDP के प्रोविजनल एस्टिमेट जारी किए है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment