हरियाणा के रेवाड़ी में चाय की दुकान को आग लगाने की घटना पुलिस ने बिना जांच के ही हादसा बता दिया। ऐसा आरोप चाय की दुकान के संचालक लालसिंह ने लगाया है। लालसिंह के अनुसार वे पूरे मामले की जांच को लेकर आज SP हेमेंद्र मीणा से भी मिलेंगे। रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड पर 20 जुलाई की रात को एक चाय की दुकान में आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची थी। आग बुझने के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा था कि किसी ने उसकी दुकान में आग लगाई है। लेकिन पुलिस ने जांच रिपोर्ट में लिखा है कि हादसा पास में रखे ट्रांसफार्मर में चिंगारी उठने से हुआ है। चिंगारी पहले खोखे के तिरपाल पर गिरी और उसके बाद खोखे में आग लग गई। लेकिन पीड़ित पुलिस की जांच रिपोर्ट को नकारते हुए सही जांच नहीं होने का आरोप लगा रहा है। बिजली की तारों से हुआ हादसा : ASI आकाश रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI आकाश ने कहा कि आग लगाने की घटना नहीं है। खोखे के पास से बिजली की तारें गुजर रही हैं। वहीं पास में ही एक ट्रांसफार्मर भी रखा हुआ है। ट्रांसफार्मर की चिंगारी से ही खोखा जला है। क्योंकि अगले दिन वे जांच के लिए मौके पर गए तो ट्रांसफार्मर से चिंगारी उठते हुए देखी थी। इसी से उन्हें हादसे का अनुमान लगाया है।
रेवाड़ी खोखे में लगी आग, पुलिस ने बताया हादसा:पीड़ित बोला, किसी ने जलाया मेरा खोखा, जांच अधिकारी के खिलाफ SP से मिलूंगा
4