हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। भिवानी में 35 लोकेशन पर 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए बस रूट तैयार किया गया है। इसके लिए 7 बस रूट तैयार किए गए हैं, जिन पर शटल बस चलाई जाएगी। ताकि परीक्षार्थियों को सेंटर तक पहुंचाया जा सके। डीसी साहिल गुप्ता के निर्देशानुसार सभी परीक्षा केंद्रों में बिजली, पानी व शौचालय और सुरक्षा आदि सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जेमर स्थापित किए जाएंगे तथा पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। यह बनाए रूट
रूट नंबर एक : हलवासिया विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पंडित सीताराम शास्त्री कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाल भवन पब्लिक स्कूल, आदर्श महिला महाविद्यालय, केएम पब्लिक स्कूल, केएम कॉलेज ऑफ एजूकेशन, भिवानी, पब्लिक स्कूल, चौ. बंसीलाल पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, सर्वपल्ली राधाकृष्णन सेकेंडरी स्कूल, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, केसीएम आर्मी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जी लिट्रा वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी प्रेम नगर तक बस रूट नंबर एक की बस सेवाएं रहेगी।
रूट नंबर दो : जनसेवा विद्या विहार हाई स्कूल, राम गोपाल विद्या दर्पण सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल देवसर, दा आर्यन स्कूल, लिटल हर्ट पब्लिक स्कूल कुसंभी मोड़ तक रूट नंबर दो की बस सेवाएं रहेगी।
रूट नंबर तीन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, वैश्य कॉलेज, टीआईटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दा टैक्रोलोजी इंश्टीटयूट ऑफ टैक्सटाइल एंड सांइस तक रूट नंबर तीन की बस सेवाएं रहेगी।
रूट नंबर चार : नजदीक बंसीलाल पार्क लीटस हर्ट पब्लिक स्कूल, वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिनोद गेट तक रूट नंबर चार की बस सेवाएं रहेगी।
रूट नंबर पांच : सैनिक हाई स्कूल, बिट्स इंटरनैशनल स्कूल, कैरियर पलेनेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालुवास, आदर्श विद्या मंदिर पालुवास, विद्यांतरिक्ष सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुजरानी रोड़ तक रूट नंबर पांच की बस सेवाएं रहेगी।
रूट नंबर छह : डीएवी पब्लिक स्कूल कोंट रोड़ तक रूट नंबर छह की बस सेवाएं रहेगी।
रूट नंबर सात : सेंट अचीवर्स हाई स्कूल रोहतक रोड़ तक रूट नंबर सात की बस सेवाएं रहेगी। इन स्कूलों में परीक्षा देंगे सीईटी के परीक्षार्थी
-सेक्टर-14 भिवानी पब्लिक स्कूल ब्लॉक ए व बी
-दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल देवसर ब्लॉक ए
-हलवासिया विद्या विहार सीनीयर सेकेंडीरी स्कूल रोहतक गेट ब्लॉक ए व बी
-जन सेवा विद्या विहार हाई स्कूल नजदीक अनाज मंडी
– केएम पब्लिक स्कूल हांसी रोड़ ब्लॉक ए व बी
-पंडित सीताराम शास्त्री कन्या सीनियर सेकेंडरी
– टीआईटी सीनियन सेकेंडरी स्कूल तोशाम रोड़ ब्लॉक ए व बी
– वैश्य मॉडल सीनीयर सेकेंडरी स्कूल लोहारू रोड़ ब्लाक ए, बी, सी व डी
– वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा मार्ग दिनोद गेट
– जी लिट्रा वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल नजदीक प्रेम नगर ब्लॉक ए व बी
-राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्लॉक ए व बी
– राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नजदीक हांसी गेट ब्लॉक ए व बी
– बाल भवन पब्लिक स्कूल महम रोड़
– सैनिक हाई स्कूल विद्यानगर
– रामगोपाल विद्या दर्पण सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहारू
– लिटिल हार्ट पब्लिक स्कूल सर्कुलर रोड़ ब्लॉक ए व बी
– सर्वपल्ली राधाकृष्णन सेकेंडरी स्कूल एजुकेशन बोर्ड कैंपस
– केसीएम आर्मी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिगड़ाना मोड़
– कैरियर प्लेनेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव पालुवास
– लिटिल हर्ट पब्लिक स्कूल कुसुंबी मोड़ लोहारू रोड़
-वैश्य कॉलेज नजदीक रेलवे स्टेशन ब्लॉक ए व बी
-राजीव गांधी राजकीय महिला कॉलेज ब्लॉक ए व बी
– राजकीय कॉलेज हांसी रोड़ ब्लॉक ए, बी व सी
– आदर्श विद्या मंदिर महम रोड़ पालवास ब्लॉक ए व बी
– आदर्श महिला महाविद्यालय ब्लॉक ए व बी
– दा टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्सटाइल साइंस तोशाम रोड़ ब्लॉक ए व बी
– चौ. बंसीलाल पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर-13
– डीएवी पद्ब्रिलक स्कूल कोंट रोड़ ब्लॉक ए व बी
-बिट्स इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-23
– विद्यांतरिक्ष सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुजरानी रोड़ ब्लॉक ए व बी
– सेंट अचीवर्स मैरी हाई स्कूल रोहतक रोड़
– डीएवी पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन हांसी रोड़
– केएम कॉलेज ऑफ एजूकेशन हांसी गेट
– दा आर्यन स्कूल लोहानी रोड़
– चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी प्रेम नगर ब्लॉक ए व बी
भिवानी में CET पर चलेगी शटल बस सेवा:परीक्षार्थियों को सेंटरों पर पहुंचाने के लिए बनाए गए 7 रूट, 35 जगहों पर 56 परीक्षा केंद्र
4