सिरसा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी-2025) को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के बाद अब पुलिस ने मोर्चा बंदी का प्लान बना लिया है। सिरसा में सेंटर और उसके आसपास की जगह सहित मेन चौक-चौराहों पर पुलिस की नाकाबंदी रहेगी। प्रशासन एवं विभाग ने जो सभी सेंटरों का रोडमैप बनाया है, उसी अनुसार पुलिस तैनात रहेगी। विभाग की ओर से सभी सेंटरों पर जैमर एवं मेटल डिटेक्टर लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। बीईओ की टीम एक बार फिर पेपर से पहले सेंटरों का जायजा लेगी। एचएसएससी की टीम भी सेंटरों दौरा कर चुकी है। प्रशासन एवं विभाग ने सीईटी देने वाले अभ्यर्थियों के लिए परिवहन सुविधा पूरी कर ली है। कुछ बसें रिजर्व भी रखी जाएंगी। अगर अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ती है या उनको कहीं गांव में छोड़कर आना पड़ा तो उनको बस से भेजा जाएगा। वहीं प्रदेश के सीएम नायब सिंह ने भी सीईटी को लेकर सभी जिलों की समीक्षा की है। वहीं पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता ने कहा कि सीईटी परीक्षा के लिए जिला में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद डा. सुभाष चंद्र, परीक्षा के समन्वयक जिला शिक्षा अधिकारी वेद दहिया ने बताया कि सेंटरों पर प्रत्येक कमरे में दीवार घड़ी की उपलब्धता, निर्बाध बिजली आपूर्ति, केंद्र में स्वच्छ पीने के पानी व शौचालय की व्यवस्था, दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए व्हीलचेयर की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं खिड़कियां व दरवाजे टूटे न हो को सुनिश्चित किया है। पुलिस लाइन में आएगी बाहर से आने वाली बसें सिरसा में दूसरे जिले से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए पुलिस लाइन में व्यवस्था की है। सीधा बसें पुलिस लाइन आएगी, वहां से सेंटरों पर लोकल बसें भेजी जाएगी। सिरसा के वह अभ्यर्थी, जिनका दूसरे जिले में सेंटर है, उनके लिए बस स्टैंड से ही बसों की सुविधा रहेगी। करीब 550 बसें हायर की है, जिसमें रोडवेज, प्राइवेट, सहकारी समिति और निजी स्कूल बसें शामिल है। यह रोडमैप बनाया सिरसा में सभी एंट्री प्वाइंट पर बने इन सेंटरों को पांच भागों में विभाजित कर विभाग ने रोडमैप बनाया है। जैसे हिसार रोड, बेगू रोड, बरनाला रोड, रानियां रोड, डबवाली रोड आदि। इन रोड पर सीईटी के लिए 64 सेंटर बनाए है। हर 100 से 200 मीटर की दूरी पर सेंटर बना है। एडमिट कार्ड की हिदायतें के तहत सेंटर पर पहुंचे 26 और 27 जुलाई होने वाले पेपर के लिए जिला में 64 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इन दो दिनों में दो-दो सत्रों में परीक्षा होगी। प्रत्येक सत्र के अनुसार 14 हजार 750 परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था की है। प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की कि वे एडमिट कार्ड के अनुसार जारी निर्देशों की पालना करते हुए समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। हेल्प डेस्क व काउंटर लगाए जाए : डीसी डीसी शांतनू शर्मा ने परिवहन विभाग को भी निर्देश दिए कि दूरी के हिसाब से वे बसों की इस तरह व्यवस्था करें कि सभी विद्यार्थी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सकें। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में हेल्प डेस्क और सीईटी के लिए काउंटर व्यवस्था की जाए।
सिरसा में CET के लिए पुलिस का मोर्चा प्लान:कुछ बसें रिजर्व में रखी, सेंटरों पर जैमर-मेटल डिटेक्टर का काम पूरा, व्यवस्थाएं जांची
5