मस्क ने स्पेसशिप जैसा दिखने वाला रेस्त्रां खोला:यहां रोबोट ने पॉपकॉर्न सर्व किया, मूवी के लिए 66 फीट की स्क्रीन; ईवी के लिए 80 सुपरचार्जर

by Carbonmedia
()

इलॉन मस्क ने लॉस एंजिलिस में डायनर यानी, रेस्त्रां खोला है। इस फ्यूचरिस्टिक डायनर में बर्गर, हॉट डॉग जैसे फूड आइटम मिलते हैं। यहां EV चार्जिंग के लिए 80 सुपरचार्जर भी लगे हैं। अगर कोई टेस्ला कार में आता हैं, तो कार की स्क्रीन से ही खाना ऑर्डर कर सकता है। साथ ही 66 फीट की मूवी स्क्रीन्स का ऑडियो टेस्ला की कार के साउंड सिस्टम से सिंक हो जाता है। 1950 स्टाइल वाले डायनर के लॉन्च इवेंट में ऑप्टिमस रोबोट ने पॉपकॉर्न सर्व किया। यहां खाना साइबरट्रक-स्टाइल बॉक्स में सर्व किया जाता है। मस्क ने भी यहां डिनर किया। ये डायनर एक ऐसा एक्सपीरियंस है जो पुराने जमाने की अमेरिकी डायनर संस्कृति को भविष्य की तकनीक के साथ जोड़ता है। मस्क ने 2018 में इस डायनर का आइडिया शेयर किया था। इलॉन मस्क के डायनर की 5 तस्वीरें… उड़नतश्तरी जैसा दिखता है टेस्ला का डायनर ये डायनर बाहर से देखने में किसी उड़नतश्तरी जैसा लगता है। इसमें नीयॉन लाइट्स और 66 फीट की एलईडी स्क्रीन हैं। डायनर का डिजाइन टेस्ला के चीफ डिजाइनर फ्रांज वॉन ने किया है। इसे बनाने में इंजीनियरिंग फर्म स्टैनटेक ने मदद की है। इमारत दो मंजिला है, जिसमें नीचे करीब 3,800 स्क्वायर फीट का रेस्तरां और ऊपर 5,500 स्क्वायर फीट की रूफटॉप डाइनिंग एरिया है। डायनर से जुड़ी 5 बड़ी बातें… 1. रोबोट ऑप्टिमस: टेस्ला का ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस इस डायनर का स्टार है। ऑप्टिमस ने प्री-लॉन्च इवेंट में पॉपकॉर्न सर्व किया था। हालांकि, रोजमर्रा में डायनर में खाना सर्व करने का काम मुख्य रूप से मानव स्टाफ या रोलर स्केट्स करते हैं। ऑप्टिमस का रोल अभी ज्यादातर शोकेस और टेक्नोलॉजी डेमो तक सीमित है, यानी वो मेहमानों का ध्यान खींचने और टेस्ला की भविष्य की तकनीक दिखाने के लिए है। 2. ड्राइव-इन मूवी थिएटर: डायनर में 66 फीट की दो स्क्रीन हैं। टेस्ला कार वालों के लिए खास बात ये है कि मूवी का ऑडियो उनकी कार के साउंड सिस्टम से सिंक हो जाता है। 3. सुपरचार्जर स्टेशन: यहां 80 V4 सुपरचार्जर स्टॉल्स हैं। ये न सिर्फ टेस्ला बल्कि सभी NACS-कम्पैटिबल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खुले हैं। 4. खाना और मेन्यू: मेन्यू में अमेरिकी खाना है, जैसे बर्गर, हॉट डॉग, चिकन विंग्स और हैंड-स्पन मिल्कशेक। ये खाना साइबरट्रक-थीम वाले बॉक्सेज़ में सर्व किया जाता है। मशहूर शेफ एरिक ग्रीनस्पैन ने मेन्यू तैयार किया है, जिसमें “टेस्ला बर्गर विद इलेक्ट्रिक सॉस” और “सुपरचार्जर शेक” जैसे आइटम शामिल हैं। टेस्ला कार के टचस्क्रीन से ऑर्डर कर सकते हैं। 5. 24/7 खुला रहेगा: ये डायनर दिन-रात, हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है। डायनर में टेस्ला-ब्रांडेड मर्चेंडाइज भी बिकता है। जैसे कैप, टीशर्ट और ऑप्टिमस रोबोट का मॉडल। टेस्ला का डायनर देखने के लिए लगी लोगों की भीड़ 21 जुलाई को डायनर के खुलने के बाद से ही लोग लाइन में लग गए। कुछ फैंस तो सिर्फ ऑप्टिमस रोबोट को देखने और इस रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक जगह का अनुभव लेने के लिए आए। मस्क ने भी डायनर में खाना खाया और X पर पोस्ट किया, “मैंने अभी रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक टेस्ला डायनर और सुपरचार्जर में डिनर किया। टीम ने इसे बनाने में शानदार काम किया है!” मस्क ने कहा कि अगर ये डायनर कामयाब रहा तो टेस्ला ऐसी और जगहें दुनिया के बड़े शहरों और लंबी दूरी के सुपरचार्जर साइट्स पर खोलेगा। उन्होंने इसे “अच्छे खाने, अच्छे वाइब्स और मनोरंजन का एक आइलैंड” बताया, जहां लोग अपनी कार चार्ज करते हुए मजे ले सकते हैं। ——————————– ये खबरें भी पढ़ें… 1. भारत में लॉन्च हुई टेस्ला मॉडल Y की पहली तस्वीरें: अमेरिका से ₹28 लाख महंगी, जानें बुकिंग से लेकर कीमत और सर्विसिंग की सभी डिटेल्स 2. टेस्ला भारत में 8 चार्जिंग स्टेशन लगाएगी: इनमें एक बार में 252 गाड़ियां चार्ज हो सकेंगी, टाटा-महिंद्रा से मिलेगी चुनौती 3. टेस्ला की भारत में एंट्री, आनंद महिंद्रा बोले- वेलकम: कहा- कॉम्पटीशन से इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा; जल्द ही चार्जिंग स्टेशन पर मिलते हैं 4. टेस्ला की भारत में पहली कार लॉन्च: मॉडल Y के दो वैरिएंट, कीमत ₹60 लाख से शुरू; ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग में अब आधार OTP जरूरी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment