Hindi Panchang 23 July 2025: 23 जुलाई 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन सावन शिवरात्रि है, कांवड़ का जल इसी दिन शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है. कहते हैं इससे मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं और भक्त पर महादेव की कृपा होती है.
आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.
23 जुलाई का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 23 July 2025)
तिथि
त्रयोदशी (23 जुलाई 2025, सुबह 4.49 – 24 जुलाई 2025, सुबह 2.28 )
वार
बुधवार
नक्षत्र
आर्द्रा
योग
व्याघात
सूर्योदय
सुबह 5.29
सूर्यास्त
शाम 7.23
चंद्रोदय
प्रात: 4.43. 21 जुलाई
चंद्रोस्त
शाम 6.26
चंद्र राशि
मिथुन
चौघड़िया मुहूर्त
सुबह का चौघड़िया
लाभ
सुबह 5.37 – सुबह 7.20
अमृत
सुबह 7.20 – सुबह 09.02
शाम का चौघड़िया
शुभ
रात 8.35 – रात 9.53
अमृत
रात 9.53 – रात 11.10
चर
रात 11.10 – देर रात 12.23
राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)
राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें)
दोपहर 12.27 – दोपहर 2.10
यमगण्ड काल
सुबह 7.20 – सुबह 9.02
गुलिक काल
सुबह 10.45 – दोपहर 12.27
आडल योग
शाम 5.54 – सुबह 5.38, 24 जुलाई
विडाल योग
सुबह 5.37 – शाम 5.54
भद्रा काल
सुबह 5.37 – दोपहर 3.31, 24 जुलाई
ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 23 July 2025)
सूर्य
कर्क
चंद्रमा
मिथुन
मंगल
सिंह
बुध
कर्क
गुरु
मिथुन
शुक्र
वृषभ
शनि
मीन
राहु
कुंभ
केतु
सिंह
किन राशियों को लाभ
मिथुन राशि
ससुराल पक्ष के लोगों से रिश्तों में खटास आ गई थी, तो वह भी दूर हो सकती है.
तुला राशि
पुरानी योजनाओं से लाभ मिलेगा. मार्केट में साक बढ़ेगी.
कौन सी राशियों संभलकर रहें
मेष राशि
आपको कोई अपना धोखा दे सकता है. बिजनेस में सतर्कता रखें.
सिंह राशि
नए काम में सोच समझकर हाथ बढ़ाएं. राजनीति में छवि खराब हो सकती है.
FAQs: 23 जुलाई 2025
Q.कौन सा उपाय करें ?सावन शिवरात्रि की रात्रि के चार प्रहर में दूध, दही, घी और शहद से अभिषेक करें, हर प्रहर में अलग-अलग वस्तु का इस्तेमाल करें, कहते हैं इससे शिव कृपा बरसती है.
Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?व्याघात योग बन रहा है.
Happy Sawan Shivratri 2025 Wishes: ’सावन शिवरात्रि जीवन में लाए खुशियां हजार‘, अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.