दिल्ली और इससे सटे NCR (गाजियाबाद और नोएडा) में सुबह से ही बादलों की गरज के साथ जोरदार बरसात हो रही है. काले बादलों ने सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर को घेर रखा है. एक ओर गर्मी और उमस से लोगों को बड़ी राहत मिली है तो वहीं जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या फिर बन गई है. हफ्ते के बीच (बुधवार) में सुबह ऑफिस के समय ऐसी बारिश अक्सर लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर देती है.
दिल्ली के इन इलाकों में भारी बारिशदिल्ली के कुछ इलाकों, जैसे- करावल नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, लाल किला, प्रीत विहार, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश हो रही है. इसकी संभावना मौसम विभाग ने जताई थी.
दिल्ली के अलावा, इन इलाकों में मूसलाधार बारिश का अनुमानवहीं, हौजखास, मालवीयनगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, डेरामंडी, एनसीआर- लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ के अलावा औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकौती टांडा, दौराला, मेरठ, मोदीनगर पिलखुआ, नंदगांव, बरसाना (यूपी) में भी अगले दो घंटे के दौरान भारी बारिश का अनुमान है.
दिल्ली-NCR में सुबह से ही जोरदार बारिश, गर्मी और चिपचिप से मिली राहत, लेकिन ट्रैफिक अब भी समस्या
4