हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक फाटक बंद होने के बावजूद रेलवे लाइन पार करने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उसका पांव लाइन में उलझ गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान दीदार नगर निवासी देवेंद्र (34) के रूप में हुई है। देवेंद्र थर्ड गेट पर लगे कांवड़ शिविर में सेवा करने के लिए घर से आया था। सेवा करने के बाद रात करीब 10 बजे घर लौट रहा था। उस समय फाटक बंद था। उसने जल्दबाजी में फाटक पार करने की कोशिश की, लेकिन उसका पांव पटरी में फंस गया। इसी दौरान पैसेंजर ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। रोकने की कोशिश वहां मौजूद लोगों ने देवेंद्र को फाटक बंद होने पर रेलवे लाइन क्रॉस करने से रोकने की कोशिश भी की। देवेंद्र को लगा कि ट्रेन के आने से पहले लाइन क्रॉस कर लेगा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया। अभी बयान दर्ज नहीं हुए थाना GRP में तैनात SI कमल कुमार ने बताया कि रात को ही शव की पहचान करवाकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। अभी परिजनों के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। उनकी तरफ से जो भी बयान दिए जाएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
ट्रेन की चपेट में आए युवक की मौके पर मौत:कांवड़ शिविर कर रहा था सेवा; बंद फाटक पार करने की कोशिश; लाइन में उलझा
4