करनाल के कर्ण विहार में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। वह पूरे दिन न तो स्कूल गया और न ही ट्यूशन, घर पर अकेला था। पिता गुरुग्राम पुलिस में तैनात हैं और मां कॉलेज में पढ़ाती हैं। जब मां ड्यूटी से लौटी तो बेटे का शव लटका मिला।
घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें छात्र ने लिखा- ‘लव यू पापा, मेरी टेंशन मत लेना, बाय-बाय’। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। मां कॉलेज में पढ़ाती हैं, पिता गुरुग्राम पुलिस में तैनात
मृतक की पहचान 16 वर्षीय बसंत के रूप में हुई है, जो दयाल सिंह स्कूल करनाल में 12वीं कक्षा का छात्र था। मृतक की मां दयाल सिंह कॉलेज में लेक्चरर है और पिता कृष्ण कुमार हरियाणा पुलिस में है और गुरूग्राम में ड्यूटी पर थे।
घटना के समय छात्र की मां कॉलेज में थीं और घर पर बसंत अकेला था। जब मां ड्यूटी से लौटी, तो उन्होंने बेटे को कमरे में पंखे से लटका पाया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू की। सुसाइड नोट में लिखा- मुझे इस जिंदगी से जाना था
बसंत द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में उसने लिखा- लव यू माय फैमिली, लव यू पापा, सब मुझसे प्यार करते थे। मुझे इस जिंदगी से जाना था। बाय-बाय। आप लोग अच्छे से रहना, मेरी टेंशन मत लेना। नोट में किसी भी व्यक्ति का नाम या घटना का जिक्र नहीं है, जिससे पता चल सके कि उसने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं कोई मानसिक दबाव या अन्य कारण तो इसके पीछे नहीं है। पिता बोले- बेटा बहुत शरीफ था, किसी से झगड़ा नहीं करता था
मृतक बसंत के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को उनका बेटा न स्कूल गया और न ही ट्यूशन। वह पूरा दिन घर पर ही था। उन्होंने बताया कि जब पत्नी ड्यूटी से लौटी तो देखा कि वह फंदे से लटका हुआ है। बसंत घर से बाहर नहीं निकलता था, पढ़ाई में अच्छा था और बहुत शरीफ था। किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं करता था। कल सुबह बहुत खुश था, कह रहा था राजमा-चावल खाऊंगा और ट्यूशन भी जाऊंगा।” पिता बोले- बेटे ने दो दिन में दो बार 20 हजार रुपए मांगे
कृष्ण कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले बेटे ने कॉल करके फीस के लिए 20 हजार रुपए मांगे थे। उन्होंने तुरंत पैसे ट्रांसफर कर दिए। उन्होंने कहा कि परसों भी उसने 20 हजार रुपए मांगे और भेज दिए। मुझे नहीं पता कि वह इन पैसों का क्या कर रहा था, क्योंकि उसने कभी ज्यादा डिमांड नहीं की थी। यह बात भी सामने आई है कि वह ऑनलाइन ऐप में पैसे लगाता था। इकलौता बेटा था, अब सब कुछ खत्म हो गया
बसंत के पिता ने गहरी पीड़ा के साथ बताया कि मेरा एक ही बेटा था, वही हमें छोड़कर चला गया। उसका कोई झगड़ा नहीं था, वह बहुत समझदार था। कल रात को जैसे ही मुझे सूचना मिली, मैं तुरंत करनाल पहुंचा। पुलिस ने रात को ही शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया था। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव हमें सौंपा जाएगा।” पुलिस ने शुरू की जांच
कर्ण विहार पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट और छात्र का मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच की जाएगी। मोबाइल डाटा और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
करनाल में 12वीं कक्षा के छात्र ने लगाया फंदा:सुसाइड नोट में लिखा- ‘लव यू पापा, मेरी टेंशन मत लेना, बाय-बाय’
4