गुरुग्राम में कावड़ लेकर लौट रहे कांवड़िए को बस ने टक्कर मार दी। हादसा गुरुग्राम बस स्टैंड के पास जैन मंदिर के समीप हुआ। जिससे वह गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने कांवड़िए को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार फर्रुखनगर वार्ड-5 के रहने वाले दीपक सैनी हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे थे। 22 जुलाई की सुबह 7:30 बजे दीपक सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दीपक के चेहरे, आंख, हाथ की उंगली, घुटना, छाती और दांतों में चोटें आईं। मौके पर मौजूद मोहित नाम के युवक ने उन्हें संभाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी थाना सेक्टर-14 की पुलिस टीम ने घायल दीपक को कल्याणी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
गुरुग्राम में कांवड़िए को बस ने मारी टक्कर:कावड़ लेकर लौट रहा था, सड़क पार करते समय हादसा; ड्राइवर फरार
4