नोएडा में खरीफ सीजन में किसानों को खाद और बिजली की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इसी गंभीर मुद्दे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील सदर परिसर पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी चारुल यादव को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.
कांग्रेस कार्यकर्ता डाढ़ा गोलचक्कर पर एकत्रित होकर तहसील पहुंचे और जमकर नारेबाज़ी की. इस दौरान जिला अध्यक्ष दीपक भाटी ने कहा कि खरीफ की फसल का यह समय अत्यंत महत्वपूर्ण है, परंतु जनपद में बारिश सामान्य से भी कम हुई है, जिससे किसान पूरी तरह नलकूप आधारित सिंचाई पर निर्भर हैं.
बिजली अपूर्ती ने तोड़ी कमरबिजली की अनियमित आपूर्ति ने किसानों की कमर तोड़ दी है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब बिजली मंत्री के दौरे के दौरान भी बिजली चली जाती है, तो ऐसी सरकार से किसानों को क्या उम्मीद हो सकती है.
जिला अध्यक्ष दीपक भाटी ने यह भी बताया कि जनपद में यूरिया और डी.ए.पी. खाद की भारी कमी है. किसान सहकारी समितियों के बाहर घंटों कतारों में खड़े रहते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही. इससे न केवल फसलों को नुकसान हो रहा है, बल्कि खाद्यान्न संकट की आशंका भी उत्पन्न हो रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे.
केंद्र सरकार पर बोला तीखा हमलाप्रदर्शन में किसान कांग्रेस के जिला चेयरमैन गौतम अवाना ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों की पक्षधर है. किसानों की समस्याओं को लगातार अनदेखा किया जा रहा है, और एक बार फिर अन्नदाता को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
जिला अनुसूचित प्रकोष्ठ के चेयरमैन धर्म सिंह बाल्मीकि ने कहा कि किसानों की बिजली और खाद संबंधी मांगें जायज़ हैं और कांग्रेस किसानों की आवाज़ बनकर आगे भी संघर्ष करती रहेगी. यह विरोध प्रदर्शन किसानों की दुर्दशा और सरकार की नाकामी को उजागर करने का एक अहम प्रयास रहा. कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि अगर समय रहते समाधान नहीं निकाला गया, तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा.
प्रदर्शन में यह लोग रहे मौजूदइस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से महाराज सिंह नागर, सूबेदार सतपाल सिंह, विजय नागर, नीरज लोहिया, रिज़वान चौधरी, पुनीत मावी, देवेश चौधरी, रूबी चौहान, तनवीर अहमद, अरुण भाटी, ओमकार सिंह राणा, आर.के. प्रथम, किशन शर्मा, हरेन्द्र शर्मा, विपिन त्यागी, गौरव वसिष्ठ सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Noida News: नोएडा में खाद और बिजली की किल्लत पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा, विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
6