हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पिहोवा रोड पर लोहार माजरा गांव के पास प्राइवेट बस और क्रेटा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि उनके अन्य साथी घायल हो गए। घायलों का LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, सारसा गांव के लोग अपने साथी गुरुदेव को इलाज के लिए करनाल लेकर जा रहे थे। रास्ते में प्राइवेट बस और उनकी क्रेटा कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सारसा गांव के गुरुदेव और कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। कई अन्य घायल एक्सीडेंट में रोहतास, सुखदेव समेत अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, हादसे के बाद पिहोवा रोड पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को रास्ते से हटवाया और जाम खुलवाया। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा में बस और क्रेटा कार की टक्कर:2 युवकों की मौके पर मौत, 5 लोग जख्मी; इलाज के लिए जा रहे थे करनाल
3