गुरुग्राम के सेक्टर-78 में एक निजी कंपनी में कार्यरत अब्दुल हफीज सिद्दीकी के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने बिजली मीटर कनेक्शन के कन्फर्मेशन के लेकर पीड़ित को लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही 5 लाख 30 हजार 265 रुपए निकाल लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार अब्दुल ने नई दिल्ली में बीएसईएस से नया बिजली मीटर कनेक्शन लिया था। मीटर लगाने के बाद कर्मचारियों ने बताया कि ऑफिस से कन्फर्मेशन कॉल आएगी। अगले दिन एक व्यक्ति ने खुद को बीएसईएस का कर्मचारी बताते हुए कॉल किया। उसने मीटर कन्फर्मेशन के लिए 13 रुपए की ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा। कॉल फॉरवर्डिंग के जरिए लिया ओटीपी ठग ने वॉट्सऐप पर एक लिंक भेजा। पीड़ित के लिंक पर क्लिक करते ही उनके एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से तीन किस्तों में 5 लाख 30 हजार 265.76 रुपए निकाल लिए गए। ठगों ने पहले पीड़ित का मोबाइल हैक किया और कॉल फॉरवर्डिंग के जरिए ओटीपी हासिल कर फर्जी ट्रांजैक्शन किए। पुलिस जांच में जुटी साइबर थाना मानेसर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कॉल फॉरवर्डिंग और लिंक हैकिंग के पीछे सक्रिय साइबर अपराधियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और ओटीपी किसी से साझा न करें।
गुरुग्राम में बिजली मीटर कनेक्शन के नाम पर ठगी:बीएसईएस कर्मचारी बनकर किया संपर्क, लिंक भेजकर निकाले 5.30 लाख रुपए
4