सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई हैं. देश और दुनियाभर के फैंस तो उनकी एक झलक पाने के लिए बेकररा रहते हैं. इन सबके बीच सुपरस्टार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पिछले काफी समय से लगातार जान से मारने की धमकियां भी मिली हैं. पिछले साल एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के ठीक बाहर गोलीबारी की घटना भी सामने आई थी. जिसके बाद ‘सिकंदर’ स्टार के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई. लेकिन जिस चीज़ ने सबका ध्यान खींचा, वह इस साल का ईद का जश्न था.
दरअसल सलमान खान, हमेशा की तरह, ईद पर अपने फैंस को ग्रीट करने के लिए अपनी बालकनी में जरूर आए थे लेकिन वह अपनी बालकनी के नए बने बुलेटप्रूफ शीशे के पीछे खड़े रहे. यह न केवल उनके फैंस के लिए, बल्कि स्टार के लिए भी नया था. वहीं अब सुपस्टार ने अपने घर की बालकनी को बुलेटप्रूफ ग्लास से कवर करने पर चुप्पी तोड़ी है.
सलमान खान ने अपनी बालकनी क्यों की बुलेटप्रूफ? ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने अपने ग्लैक्सी अपार्टमेंट की बालकनी बुलेटप्रूफ किए जाने की वजह बताई. उन्होंने खुलासा किया, “ऐसा किसी और वजह से नहीं, बल्कि हमें सुरक्षा के लिए कुछ करना पड़ा क्योंकि कभी-कभी हमें बालकनी में कोई फैंस सोता हुआ मिल जाता था. वे ऊपर चढ़कर बालकनी में सो जाते थे, इसलिए हमें उस जगह को कवर करना पड़ा.”
View this post on Instagram
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)
सलमान खान वर्कफ्रंटसलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म, ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग कर रहे हैं. दरअसल पीटीआई को दिए इंटरव्यू के दौरान, सलमान खान ने हाल ही में अपनी मच अवेटेड फिल्म, बैटल ऑफ गलवान के बारे में बात की. 59 साल के सुपरस्टार ने बताया कि ज़ोरदार एक्शन सीन के लिए ट्रेनिंग फिजिकली काफी मुश्किल रही है और ये और ज्यादा टफ होती जा रही है. सलमान खान ने आगे कहा, “अब मैं दौड़ रहा हूँ, लात मार रहा हूँ, मुक्के मार रहा हूँ, और ये सब कर रहा हूं. यह फ़िल्म इसी की डिमांड करती है.”
‘बैटल ऑफ़ गलवान’ के बारे मेंबता दें कि अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित, ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ साल 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है. सलमान खान फ़िल्म्स के बैनर तले निर्मित, यह फ़िल्म भारत की बहादुरी पर आधारित है, जिसमें देश ने बिना एक भी गोली चलाए चीन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.
ये भी पढ़ें:-Son of Sardaar 2: ‘सैयारा’ के तूफान के आगे ‘सन ऑफ सरदार 2’ कर पाएगी बंपर ओपनिंग? जानें- प्रीडिक्शन रिपोर्ट