जींद में CET को लेकर लगाया हेल्प-डेस्क:दूसरे जिलों के 48558 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, सुबह साढ़े 3 बजे से दिन भर चलेंगी 832 बसें

by Carbonmedia
()

हरियाणा के जींद में CET एग्जाम को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। जिले में 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर दूसरे जिलों से 48558 परीक्षार्थी देंगे। जींद के परीक्षार्थियों के करनाल, कैथल और पानीपत में सेंटर हैं, जिन्हें समय पर पहुंचाने के लिए सुबह साढ़े 3 बजे से ही बसें शुरू हो जाएंगी। करीब 832 बसों को रिजर्व किया गया है, जो विभिन्न रूटों पर लगातार चलेंगी। जींद बस स्टैंड पर परीक्षार्थियों की जानकारी के लिए हेल्प डैस्क स्थापित किया गया है, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो। जींद जिले से कुल 52010 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पानीपत, करनाल, कैथल परीक्षा देने जाएंगे। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि परीक्षा के दिन सभी कोचिंग सेंटर और नजदीकी फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद होगी। परीक्षा से पांच मिनट पहले ऑन होंगे जैमर अभ्यर्थियों की जांच पड़ताल के बाद ही उन्हें निर्धारित स्थान पर बैठाएं और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि परीक्षा के पांच मिनट पहले जैमर को ऑन करें, ताकि बायोमेट्रिक आदि का कार्य सुचारू रूप से हो सके। सीईटी की परीक्षा को लेकर एडीसी विवेक आर्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। HSSC के सदस्य अमर सिंह ने जींद के डीसी, एडीसी के साथ बैठक करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र में किसी भी व्यक्ति को मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स यंत्र ले जाने पर सख्त मनाई है। परीक्षा में गैर-हाजिर रहने वाले परीक्षार्थियों की सूची जल्द से जल्द तैयार करके साझा करें। परीक्षा केंद्र के आसपास पुलिस बल तैनात रहेगा सेंटर सुपरवाइजर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सभी परीक्षार्थी अपने निर्धारित स्थान पर बैठकर स्वयं पूरी जानकारी भरें। परीक्षार्थियों को यह भी बताएं कि सभी प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य है। एक बार जवाब भरने के बाद उसे स्क्रैच नही करना है, अन्यथा उसका प्रश्न पेपर रद्द हो सकता है। एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों व आस-पास के क्षेत्रों में व्यापक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके साथ-साथ पेट्रोलिंग पार्टी भी बनाई जाएंगी, जो निरंतर सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा करती रहेंगी। विभिन्न स्थानों पर नाके भी लगाए जाएंगे। सभी डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ भी पुलिस बल तैनात होगा। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की निगरानी में परीक्षा की सामग्री पहुंचाई जाएगी। सुरक्षा और वीडियोग्राफी के बीच पहुंचाई जाएगी परीक्षा सामग्री ADC विवेक आर्य ने कहा कि परीक्षा के दिन व्यापक सुरक्षा और वीडियोग्राफी के बीच संबंधित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सामग्री पहुंचाई जाएगी। सभी सेंटर सुपरवाइजर पूरी जिम्मेदारी के साथ परीक्षार्थियों को परीक्षा सामग्री सौंपेंगे। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को शटल बस सेवा के माध्यम से संबंधित केंद्रों पर पंहुचाया जाएगा। परिक्षा को निष्पक्षता पूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए अधिकारियों के साथ-साथ डयूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी रहेगी। परीक्षा केंद्र के अंदर ये चीजें रहेंगी प्रतिबंधित
CET परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में कोई भी मोबाइल फोन, किसी भी प्रकार की घड़ी, बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण, पेन, पेंसिल, इरेजर, शार्पनर, करेक्टिंग फ्लूइड, अंगूठी, चेन, कान की बाली, नोज पिन, चूडिय़ां/कंगन, हार, ताबीज, कड़ा नहीं ले जा सकेगा। यदि किसी परीक्षार्थी के पास ऐसी कोई वस्तु पाई जाती है, तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जींद डिपो रोडवेज जीएम राहुल जैन ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए संबंधित स्थान पर जाने के लिए कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। रोडवेज स्टाफ की इस दौरान अवकाश रद रहेंगे। 26 और 27 जुलाई को परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसें चलाई जाएंगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment