पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में लूटपाट और डकैती की वारदातें करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों से पुलिस को अवैध हथियार भी बरामद हुए है। पुलिस ने जब इन बदमाशों को काबू किया तो उस दौरान लुटेरों के काफी चोटें भी लग गई। थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। सभी बदमाशों की आयु 20 से 25 साल के बीच है। आरोपियों से हथियार हुए बरामद लुटेरों की पहचान कमल राजपुर, लवप्रीत सिंह, दीपक कुमार, सुमित शाह, सनी कुमार,सनी कुमार,आफताब आलम, मोहम्मद राजिक, आदित्या और खुशप्रीत के रूप में हुई है। सभी आरोपी ताजपुर रोड, किशोर नगर और EWS कालोनी के रहने वाले है। आरोपियों के कब्जे से देसी कट्टा और कारतूस और तेजधार हथियार, 5 बाइक, 2 एक्टिवा और मोबाइल बरामद किए गए। कई आरोपी पुराने घटनाओं में भी है शामिल DCP रुपिंदर सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये आरोपी लुधियाना के ही रहने वाले हैं। इनमें से कुछ पर पुरानी घटनाओं में भी शामिल होने के आरोप है और कुछ नए आरोपी भी शामिल हैं। इन सबकी गहनता से जांच की जा रही है कि ये किस समूह के साथ जुड़े हुए हैं। DCP रुपिंदर सिंह ने कहा कि 19 जुलाई को भी प्रेस वार्ता की गई थी। जिसमें 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ऐसे में कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों में कुछ नशे के आदी है। युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि नशे में लिप्त आरोपियों को नशा छोड़ने के लिए दवाइयां भी मुहैय्या करवाई जाती है। आरोपियों ने एक घटना में व्यक्ति के सिर पर तेजधार हथियार से हमला करके उसे घायल कर दिया था। आरोपियों में अधिकतर प्रवासी शामिल है।
लुधियाना पुलिस ने दबोचे नशा तस्कर:10 बदमाशों से मिले अवैध हथियार,डकैती की बना रहे थे साजिश
3