पलवल में आज तेज रफ्तार ऑटो बेकाबू होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार 6 लोग घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे-19 पर बामनीखेड़ा गांव के पास हुआ। ऑटो ड्राइवर अनुज ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह पलवल बस स्टैंड से सवारियों को लेकर होडल जा रहा था। ऑटो में सल्लागढ़ पलवल के लखन, हरिचंद, रामकुमार, राजकुमारी और भूराम सवार थे। बामनीखेड़ा गांव के पास पहुंचते ही ऑटो बेकाबू होकर पलट गया। राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायल लोगों को उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि थाने से जांच अधिकारी अस्पताल गए हैं। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पलवल में तेज रफ्तार ऑटो पलटा:6 यात्री घायल, बस स्टैंड से सवारियों को लेकर होडल जा रहा था
3