पंजाब के बठिंडा में आज नहर में एक कार गिर गई। कार में सवार 11 लोगों को राहगीरों ने कार की खिड़कियां तोड़कर बचाया। हादसे में 5 बच्चे, 3 पुरुष और 3 महिलाएं सवार थे। हादसा बहमन पुल के पास सरहिंद हुआ। नौजवान वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ता नीरज सिंगला के मुताबिक, सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों को बचाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। सिविल अस्पताल के आपातकालीन विभाग में तैनात डॉ. हर्षित गोयल ने बताया कि बच्चों को छोड़कर सभी की स्थिति स्थिर है। सभी की जांच की जा रही है। परिवार के अनुसार, वे भुच्चो मंडी से बीर तालाब बस्ती जा रहे थे। सरहिंद नहर के पास अचानक कुछ आने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। इससे कार पानी से भरी नहर में जा गिरी। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
बठिंडा में नहर में गिरी कार:खिड़कियां तोड़कर राहगीरों ने बचाई 11 लोगों की जान, 5 बच्चे भी थे सवार
3