हरियाणा में CET बसों के डीजल-पेट्रोल के लिए कमेटी बनेगी:DC चेयरमैन होगा; एग्जाम सेंटर के पास 5-6 पेट्रोल पंप फाइनल करेंगे, रेट भी वार्गेन होंगे

by Carbonmedia
()

हरियाणा में ग्रुप-सी की भर्ती के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन (HSSC) के द्वारा किए जा रहे कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए सूबे में लगाई गई 9200 बसों के ईंधन के लिए सरकार ने मंथन शुरू कर दिया है। इस मंथन के दौरान तय किया गया है कि बसों में ईंधन के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल पर डीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाए। इस कमेटी के जरिए एग्जाम सेंटर के आसपास पांच से छह पेट्रोल पंपों को फाइनल किया जाए। साथ ही ये कमेटी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ लिए जाने वाले पेट्रोल-डीजल के रेट भी वॉर्गेंन करे। इसको लेकर सरकार की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को एक लेटर भी जारी किया गया है। कमेटी में ये अधिकारी होंगे शामिल सरकार की ओर से बसों के डीजल-पेट्रोल के लिए बनाई जाने वाली कमेटी का चेयरमैन जिले का डीसी बनाया गया है। इस कमेटी में डीसी के अलावा जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिसर और रोडवेज के जीएम को शामिल किया गया है। इस कमेटी के जरिए ही बसों के पेट्रोल और डीजल के रेट तय किए जाएंगे। ये कमेटी ये भी सुनिश्चत करेगी कि पेट्रोल डलाते समय कही भी जाम की स्थिति न बने। इसलिए बनाई गई कमेटी 2022 और 2023 में हुए सीईटी के दौरान रोडवेज बसों में ईंधन को लेकर काफी परेशानी हुई थी। उस दौरान रोडवेज की ओर से ही सभी सरकारी और प्राइवेट बसों को डीजल दिया गया था, इस दौरान काफी भीड़ हो जाने के कारण परेशानी हुई थी। पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए सीईटी के लिए लगाई गई बसों में डीजल-पेट्रोल की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी गई है। 9200 बसों का किया गया इंतजाम हरियाणा सरकार की ओर से सीईटी अभ्यर्थियों को लाने और ले जाने के लिए करीब 9200 का इंतजाम किया गया है। इनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की बसें शामिल हैं। यह पहली बार है कि शहर के अंदर अभ्यर्थियों को लाने और ले जाने के लिए ई-बसों का इंतजाम किया गया है। इन बसों पर भी अभ्यर्थियों को बिल्कुल फ्री यात्रा दी जाएगी। पंचकूला रोडवेज के जीएम सुखदेव ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों से अपील है कि वह बस में यात्रा के दौरान अपने एडमिट कार्ड को साथ रखें और उसे दिखाकर निशुल्क यात्रा का लाभ लें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment