पानीपत में मतलौडा थाना पुलिस ने बुधवार को पत्नी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर पवन सिंह ने बताया कि आरोपी ने 21 जुलाई को डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या की थी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी प्रिया के चरित्र को लेकर कुछ दिनों से घर में झगड़े हो रहे थे। 21 जुलाई को दोपहर में भी दोनों में कहासुनी हुई। आरोपी ने गुस्से में पास पड़े डंडे से पत्नी के सिर, हाथ-पैर और शरीर पर वार किए। पत्नी के बेहोश होने के बाद वह दरवाजा बंद कर भाग गया। तीन बच्चों की मां मृतका के पिता रणधीर सिंह ने बताया कि उन्होंने 2017 में बेटी प्रिया की शादी गांव थिराना निवासी रोशन से की थी। दोनों के दो बेटियां और एक बेटा है। कुछ समय से रोशन पत्नी के चरित्र पर शक कर रहा था। परिवार और रिश्तेदारों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इलाज के दौरान तोड़ा दम 21 जुलाई को दोपहर 1 बजे प्रिया के जेठ सुभाष ने फोन कर बताया कि उसे गंभीर चोटें लगी हैं और पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। परिवार के पहुंचने से पहले ही इलाज के दौरान प्रिया की मौत हो गई। शव पर चोटों के निशान थे। रणधीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पानीपत में पत्नी की हत्या करने वाला गिरफ्तार:चरित्र पर शक में डंडे से पीटा, फिर दरवाजा बंद कर भागा; तीन बच्चों की मां
5