गुरुग्राम में तेज रफ्तार वैगनआर कार ने दो कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे एक कांवड़िए की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर घायल है। हादसा घिल्लावास रेवाड़ी-पटौदी रोड पर शिव मंदिर के पास हुआ। मृतक की पहचान रेवाड़ी के गोलचक्कर निवासी सुरेश के रूप में हुई है। घायल प्रदीप को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चंद्रप्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह अपने तीन दोस्तों – प्रदीप, सुरेश और राजेन्द्र के साथ हरिद्वार से झुल्ला कांवड़ लेकर लौट रहा था। रात करीब 1:20 बजे घिल्लावास के शिव मंदिर के पास पीछे से आई तेज रफ्तार वैगनआर ने सुरेश और प्रदीप को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की कांवड़ें भी टूट गईं। आरोपी ड्राइवर कार समेत मौके से फरार हो गया। घायलों को रेवाड़ी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। पटौदी थाना पुलिस ने चंद्रप्रकाश के बयान पर वैगनआर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को टक्कर मारी:एक की मौत, साथी घायल; 4 दोस्त हरिद्वार से ला रहे थे जल
4