Fact Check: युवराज सिंह के इवेंट में सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल को लगाया गले? फोटो ने मचाया तहलका; जानें वायरल दावे का सच

by Carbonmedia
()

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. बताया जा रहा है कि इस वायरल फोटो में गिल, सारा तेंदुलकर से गले (Shubman Gill Hugs Sara Tendulkar) मिल रहे हैं. ये तस्वीर युवराज सिंह के चैरिटी इवेंट की है, जो 8 जुलाई 2025 को हुई थी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करना था, जिसमें बड़े क्रिकेटरों समेत नामी सेलिब्रिटी पहुंचे थे. इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया भी यहां पहुंची थी.
टीम इंडिया और अन्य सेलिब्रिटीज से ज्यादा सुर्खियां उस तस्वीर ने बटोरीं, जिसमें शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर एक-दूसरे से गले मिल रहे हैं. हालांकि वायरल तस्वीर में उस महिला का चेहरा नहीं दिख रहा है. मगर लोग अलग-अलग तरह के दावे कर रहे हैं कि गिल इस फोटो में सारा तेंदुलकर से ही गले मिल रहे हैं. कुछ फैंस ने लिखा, “परफेक्ट पिक्चर ऑफ द डे.”
चूंकि बहुत लंबे समय से शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ती रही हैं. इसलिए जैसे ही युवराज सिंह के चैरिटी इवेंट की यह तस्वीर सामने आई वैसे ही सोशल मीडिया पर जैसे प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. इस फोटो को लेकर बवाल इसलिए भी मचा है क्योंकि रिपोर्ट्स अनुसार उस चैरिटी इवेंट के समय सारा भी लंदन में ही मौजूद थीं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए शुभमन गिल पहले ही लंदन में मौजूद हैं.
क्या है सच?
तस्वीर में लड़की की तस्वीर नहीं दिख रही, ऐसे में लोग यह जानने को भी उतावले हो उठे कि क्या वाकई में शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर गले मिल रहे थे. सच्चाई यह है कि तस्वीर में शुभमन के साथ सारा तेंदुलकर नहीं बल्कि युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच हैं. यह तस्वीर खुद हेजल कीच ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से साझा की थी. इस बीच एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि गिल, हेजल कीच से गले मिल रहे थे.

That viral video with Shubman Gill?Not Sara Tendulkar- it’s Hazel Keech, Yuvraj Singh’s wife..😅👇🏼#ShubmanGill #saratendulkar #HazelKeech @ShubmanGill pic.twitter.com/rZD8T4UKvP
— Irfan isak shaikh (@irfan_speak786) July 20, 2025

यह भी पढ़ें:
क्रिकेट जगत में इन 3 बाप-बेटों की जोड़ियों ने मचाया धमाल, अब मोहम्मद नबी के सामने आया उनका लड़का

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment