करनाल में सड़कों पर लगेंगे स्पीड लिमिट बोर्ड:डीसी बोले-बस अड्डे के सामने लगेंगी ट्रैफिक लाइट, अवैध कटों को बंद करने के निर्देश

by Carbonmedia
()

करनाल जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। उपायुक्त उत्तम सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर 10 दिन के भीतर स्पीड लिमिट बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि तेज गति से वाहन चलाने वालों और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त चालान हो। बैठक में बताया गया कि जुलाई महीने में पुलिस और आरटीए ने मिलकर कुल 2.43 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला है। चालान की संख्या भी हजारों में पहुंच चुकी है। उपायुक्त ने साफ कहा कि सड़कों पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। तेज रफ्तार और बिना सीट बेल्ट चलने वालों पर होगी कार्रवाई बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि निर्धारित गति से अधिक तेज वाहन चलाने वालों के चालान किए जाएं। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए कि सरकारी वाहनों (आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर) के चालक यदि नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनके भी चालान हों। सीट बेल्ट, जेब्रा क्रॉसिंग और रेड लाइट उल्लंघन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूली बसों की जांच में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। यदि कोई ड्राइवर बार-बार नियम तोड़ता है तो स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखकर उसे हटवाया जाए। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इस पर कोई समझौता नहीं होगा। घरौंडा के कई विकास कार्यों पर चर्चा बैठक में घरौंडा क्षेत्र के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। अराईपुरा रोड की बिजली तारों को ऊंचा उठाने की प्रक्रिया सरकार के पास भेजी जा चुकी है। घरौंडा में नए बस अड्डे के सामने ट्रैफिक लाइट 15 दिन में लगाई जाएगी। बस अड्डे के सामने पुल के नीचे डिवाइडर की मरम्मत भी करवाई जाएगी। वहीं बसताड़ा टोल के पास अवैध कटों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। सड़क के मजबूती करण का आदेश नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि उधम सिंह चौक से मेरठ चौक तक सड़क मजबूती करण के लिए 11 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है। कुंजपुरा के बड़ा गांव रोड पर सड़क किनारे बिखरे पत्थरों को हटवाने व सड़क सुधार के लिए 293.40 लाख रुपए का टेंडर 15 दिन में जारी होगा। जुंडला चौक के पास शिवपुरी रोड पर बड़े गड्ढों को भरने का वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है। हिट एंड रन मामलों के 46 में से 33 को मिली मंजूरी बैठक में बताया गया कि हिट एंड रन मामलों में कुल 46 केसों में से 33 को मुआवजा मंजूरी मिल चुकी है, जबकि 13 केस लंबित हैं। इस पर उपायुक्त ने संबंधित बैंकों को समय पर मुआवजा जारी करने के निर्देश दिए। इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (IDTR) में 30 जून तक 668 लोगों ने ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 634 ने परीक्षा पास की।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment