भिवानी से अन्य जिलों में सीईटी की परीक्षा देने वालों की सुविधा के लिए सरकार एवं डीसी साहिल गुप्ता के निर्देशानुसार स्थानीय रोडवेज प्रशासन ने जिला के सभी बस स्टैंड से 26 व 27 जुलाई को बसों की रवानगी का टाइम टेबल निर्धारित किया है। बसों के बारे में पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। 26 व 27 जुलाई को सीईटी की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। सबुह की शिफ्ट (सत्र) में 10 से 11 बजकर 45 मिनट तक तथा सांय शिफ्ट (सत्र) में सवा 3 से 5 बजे तक परीक्षा होगी। जीएम रोडवेज दीपक कुंडू ने बताया कि जिला रोहतक में परीक्षार्थियों को ले जाने के लिए भिवानी से सुबह होने वाली परीक्षा के लिए पहली बस का समय प्रात: साढ़े 5 बजे व दूसरी बस का समय सुबह साढ़े 6 बजे और सांय की शिफ्ट के लिए पहली बस 11 व दूसरी बस साढ़े 11 बजे चलेगी। उन्होंने कहा कि तोशाम से चलकर भिवानी से रोहतक प्रात: 5 व 6 बजे और 11 व 12 बजे चलेगी। बहल से चलकर कैरू से भिवानी से रोहतक पहली शिफ्ट के लिए प्रात: 4 व साढ़े 5 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए 11 व साढ़े 11 बजे बस चलेगी। सिवानी से चलकर तोशाम से होते हुए भिवानी से रोहतक पहली शिफ्ट के लिए बस प्रात: 4 व 5 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए साढ़े 10 व 11 बजे चलेगी। लोहारू से चलकर ढिगावा से जुई होते हुए भिवानी से रोहतक पहली शिफ्ट के लिए बस प्रात: 4 व 5 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए साढ़े 10 व 11 बजे बस चलेगी। बवानीखेडा से चलकर भिवानी से रोहतक पहली शिफ्ट के लिए बस प्रात: 5 व 6 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए 11 व 12 बजे बस चलेगी। मुंढाल से चलकर वाया महम होते हुए रोहतक जाने वाली बस का समय प्रात: साढ़े 5 व 6 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए साढ़े 11 व 12 बजे बस चलेगी। कैरू से चलकर भिवानी से रोहतक जाने वाली बस का समय प्रात: 5 व साढ़े 5 बजे और सांय की शिफ्ट 11 व साढ़े 11 बजे बस चलेगी। जुई से चलकर भिवानी से रोहतक जाने वाली बस का समय प्रात: 5 व साढ़े 5 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए 11 व साढ़े 11 बजे बस चलेगी। ईश्रवार से चलकर कतवार हेाते हुए संडवा वाया तोशाम से भिवानी से रोहतक जाने वाली बस का समय प्रात: साढ़े 4 व 5 बजे और सांय शिफ्ट के लिए साढ़े 10 व 11 बजे बस चलेगी।
भिवानी से चलने वाली बसों का टाइम टेबल जारी:सीईटी परीक्षा को लेकर 5 जिलों में जाएंगी, हेल्पलाइन पर भी सार्वजनिक किए
5