ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जल संकट से मिलेगी राहत, इस प्रोजेक्ट पर काम रहा प्राधिकरण

by Carbonmedia
()

ग्रेटर नोएडा सहित ग्रेनो वेस्ट में बढ़ती आबादी और जल संकट को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में ठोस कदम उठा रहा है. प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में चार नए भूमिगत जलाशयों का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे जल संकट की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि ये जलाशय टेकजोन-4, सेक्टर-2, सेक्टर-3 और सेक्टर ईटा-2 में बनाए जा रहे हैं. निर्माण कार्य पर लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत आ रही है और ये सभी UGR वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएंगे.
रिहायशी इलाकों मे जलापूर्ति होगी मजबूतग़ौरतलब है कि टेकजोन-4 10,000 KLD क्षमता. इससे हिमालया प्राइड, चेरी काउंटी, फ्यूजन होम्स, ग्रीन आर्क, गौर सौंदर्यम, जेएम फ्लोरेंस, समृद्धि, एनएक्स वन, निराला एस्टेट, ऐस एस्पायर, गैलेक्सी वेगा, पंचतत्व जैसी 19 प्रमुख सोसाइटियों और संस्थानों को पानी मिलेगा. सेक्टर-2: 6,000 KLD क्षमता. ब्लॉक A से F तक, इरोज संपूर्णनम और निराला ग्रीनशायर जैसी रिहायशी सोसाइटियों को लाभ. सेक्टर-3: 3,000 KLD क्षमता. जनता फ्लैट्स और सेक्टर-3 के ब्लॉक A, B, C, D को होगा लाभ. सेक्टर ईटा-2: 1,500 KLD क्षमता वाला UGR बन रहा है, जो वहां के रिहायशी इलाकों में जलापूर्ति को मजबूत करेगा.
निर्धारित समय में काम पूरा करने के निर्देशप्राधिकरण के एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि जल विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी UGR का निर्माण निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए, ताकि ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट के नागरिकों को नियमित और बेहतर जलापूर्ति मिल सके. इन जलाशयों के जरिए गंगाजल और भूजल के मिश्रित स्रोत से जलापूर्ति की जाएगी, जिससे न सिर्फ जल की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि गुणवत्ता में भी सुधार होगा. 
वाटर सप्लाइ होगी बेहतरयह परियोजना भविष्य की जल आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक रणनीतिक पहल मानी जा रही है, जो ग्रेटर नोएडा की स्थायी जल व्यवस्था की नींव मजबूत करेगी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि जल विभाग को यूजीआर के निर्माण का कार्य तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सेक्टरों व सोसाइटियों में वाटर सप्लाई को और बेहतर बनाया जा सके.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment