बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एक बार फिर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. बेतिया के एम.जे.के कॉलेज परीक्षा केंद्र से एक युवक को परीक्षा में दूसरे की जगह बैठने के आरोप में पकड़ा गया है. आरोपी युवक की पहचान जहानाबाद जिले के घोरानबीघा थाना क्षेत्र के काको गांव निवासी सूर्यदेव प्रसाद के पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस युवक को पकड़कर नगर थाना लाई
सूचना मिलते ही पुलिस उसे पकड़कर नगर थाना लाई, जहां पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह अपने दोस्त शंकर कुमार की जगह पर परीक्षा देने आया था. बताया जा रहा है कि असली अभ्यर्थी मखदुमपुर, जहानाबाद निवासी शंकर कुमार है.
गिरफ्तार प्रकाश ने बताया कि शंकर कुमार उसका करीबी दोस्त है और वह लंबे समय से शंकर के खर्चे पर पढ़ाई करता था. शंकर खुद बेतिया में सिपाही की परीक्षा देने वाला था, लेकिन उसकी जगह प्रकाश ने एग्जाम में शामिल होने की कोशिश की. पुलिस ने फिलहाल प्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
असली अभ्यर्थी की भूमिका की होगी जांच
वहीं असली अभ्यर्थी शंकर कुमार की भूमिका की भी जांच की जा रही है. मामले में परीक्षा में फर्जीवाड़े की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है. इस घटना ने एक बार फिर बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं की पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे मामलों से न सिर्फ ईमानदार अभ्यर्थियों का मनोबल गिरता है, बल्कि पूरी भर्ती प्रक्रिया की विश्वसनीयता भी प्रभावित होती है.
ये भी पढ़ें: Bihar Police: बिहार पुलिस का फरमान, कोई और ऑफिसर नहीं अब ADG ही करेंगे मीडिया को ब्रीफिंग, DGP का स्पष्टीकरण
Constable Recruitment Exam: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा, दोस्त के नाम पर परीक्षा दे रहा अभ्यर्थी बेतिया में पकड़ाया
3