‘हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं’, राहुल गांधी के बयान पर भड़क गए BJP नेता, बोले- उन्हें जेल में डाल देना चाहिए

by Carbonmedia
()

कर्नाटक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष चलवाडी नारायणस्वामी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं. राहुल गांधी के इस दावे पर चलवाडी नारायणस्वामी ने कहा कि राहुल गांधी बहुत बड़े झूठे हैं, उन्हें जेल में डालना चाहिए और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
नारायणस्वामी ने बुधवार (23 जुलाई, 2025) को आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी ने झूठ बोलना इसलिए शुरू किया है, क्योंकि झूठ बोलना कांग्रेस पार्टी के लिए धर्म जैसा है. अगर आपके पास सबूत हैं तो अदालत जाइए. ऐसी चोरी अब कभी नहीं हो सकती, यह इंदिरा गांधी, नेहरू और राजीव गांधी के समय में होती थी, क्योंकि तब बैलेट पेपर का इस्तेमाल होता था. बैलेट पेपर से गलत तरीके से वोट लिए जाते थे और तब वोट की चोरी की जाती थी.
महाराष्ट्र, अब बिहार को कर रहे गुमराह
चलवाडी नारायणस्वामी ने दावा किया कि पहले उन्होंने महाराष्ट्र में इसी तरह गुमराह किया, अब बिहार के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. ये लोग चुनाव हारते हैं तो ईवीएम को दोषी बनाते हैं. महाराष्ट्र चुनाव हारे तो सुप्रीम कोर्ट गए, वहां फटकार लगी. चुनाव आयोग ने पूरी पिक्चर स्पष्ट कर दी.
उन्होंने कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि ईवीएम भाजपा लेकर नहीं आई है. ईवीएम मशीन कांग्रेस लेकर आई, अब चोरी करने का आरोप लगाया जा रहा है. मैं पूछना चाहता हूं कि कर्नाटक में किसकी सरकार है. अगर वोट चोरी करना है तो यहां कैसे कांग्रेस की बहुमत से सरकार बन गई है? असल मायनों में कांग्रेस चोरी करने में माहिर है. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस का चरित्र ही झूठ बोलना है. झूठ बोलने वालों को जेल में डालना चाहिए. 
कांग्रेस नेता ने दिया था ये बयान
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं, ये सच्चाई है. महाराष्ट्र में कैसे मैच फिक्सिंग हुई, हमने सबको दिखाया. कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच की. वहां बड़े पैमाने पर वोट चोरी मिली, जल्द जनता के सामने लाएंगे. बिहार में एसआईआर के नाम पर एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों के वोट चुराए जा रहे हैं. हम चुप नहीं बैठेंगे, इंडिया ब्लॉक जन अधिकार की लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ेगा.
ये भी पढ़ें:- मुंबई और अहमदाबाद के बीच कब तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में दिया ये जवाब

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment