लुधियाना| 25 वर्षीय युवती की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने के मामले में थाना साहनेवाल पुलिस ने एक युवक पर केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी जगदेव सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई डीआईजी साइबर क्राइम गुरप्रीत कौर की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। आरोपी की पहचान संतोष तिवाड़ी पुत्र गया तिवाड़ी के रूप में हुई है। पीड़ित युवती ने 2022 में पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि इलाके के ही युवक ने उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो पहले उसके परिवार वालों को भेजी, फिर वॉट्सएप ग्रुप में वायरल कर दीं। साथ ही आरोपी ने उसे ब्लैकमेल भी किया। पुलिस ने आरोपी को कई बार तलब भी किया। लेकिन आरोपी पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद डीआईजी साइबर क्राइम द्वारा की गई जांच में सारे सबूत सामने आने पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
ब्लैकमेल कर युवती की अश्लील फोटो -वीडियो वायरल, केस दर्ज
5