8वां वेतन आयोग लाएगा खुशखबरी! लेवल-2 कर्मचारी की सैलरी में आएगा बड़ा उछाल, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

by Carbonmedia
()

Level 2 Employees Salary After 8th Pay Commission: सरकारी नौकरी करने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. लंबे समय से जिस 8वें वेतन आयोग की चर्चा चल रही थी, अब उसकी तैयारियों में तेजी आ गई है. केंद्र सरकार ने इसके गठन को लेकर अहम कदम उठाना शुरू कर दिया है और इससे जुड़ी प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ रही है.
वर्तमान में केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारी 7वें वेतन आयोग के आधार पर सैलरी पा रहे हैं, लेकिन अब कर्मचारियों को उम्मीद है कि नया वेतन आयोग उन्हें बेहतर सैलरी और भत्तों की सौगात देगा. खासकर लेवल-2 के कर्मचारियों के लिए यह बड़ी राहत लेकर आ सकता है.
अभी कितनी सैलरी, कितना हो सकता है इजाफा?
फिलहाल लेवल-2 के कर्मचारियों की मूल सैलरी 19,900 रुपये प्रतिमाह है. लेकिन अगर 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होती हैं, तो यह बढ़कर करीब 56,914 रुपये प्रतिमाह हो सकती है. यानी करीब तीन गुना तक बढ़ोतरी संभव है. हालांकि यह अभी एक अनुमान है, क्योंकि आयोग का गठन और उसकी सिफारिशें आना बाकी हैं.
क्यों जरूरी है 8वां वेतन आयोग?
भारत सरकार हर कुछ वर्षों में कर्मचारियों की महंगाई, खर्च और जीवन स्तर को ध्यान में रखते हुए वेतन आयोग लाती है. पिछला यानी 7वां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था, और तब से अब तक महंगाई और खर्चों में काफी इजाफा हो चुका है. ऐसे में अब 8वें वेतन आयोग की जरूरत महसूस की जा रही है, ताकि कर्मचारियों को उनकी मेहनत के मुताबिक बेहतर वेतन मिल सके.
यह भी पढ़ें- पंजाब में निकली 2000 PTI पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन प्रक्रिया
क्या सिर्फ सैलरी बढ़ेगी?
सिर्फ सैलरी ही नहीं, महंगाई भत्ता (DA), यात्रा भत्ता (TA), और मकान किराया भत्ता (HRA) में भी इजाफा हो सकता है. इसके अलावा भविष्य निधि (PF), ग्रेच्युटी और पेंशन की राशि में भी बढ़ोतरी संभावित है.
यह भी पढ़ें- 8वें वेतन आयोग के बाद चपरासी की सैलरी में होगा बड़ा बदलाव, जानें कितनी मिलेगी तनख्वाह

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment