हिसार में एक किसान का ₹25,500 का चालान काटा गया है। हांसी ट्रैफिक पुलिस ने वीरवार दोपहर रामायण टोल प्लाजा पर नाका लगाकर दो ट्रैक्टरों पर बड़ी कार्रवाई की। इनमें ट्रैक्टर का खेती की बजाय कॉमर्शियल उपयोग किया जा रहा था और तुड़े से ओवरलोड था, उसका ₹25,500 का चालान काटा गया। वहीं दूसरे ट्रैक्टर पर भी ₹20,500 का जुर्माना लगाया गया। ट्रैफिक एसएचओ सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ओवर हैंगिंग और ओवरलोड ट्रैक्टरों की वजह से न केवल दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है बल्कि सड़क पर जाम की स्थिति भी बनती है। ऐसे वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश सभी थाना और चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन ट्रैक्टर मालिकों द्वारा अपने ट्रैक्टरों का इस्तेमाल खेती की बजाय व्यवसायिक गतिविधियों में किया जा रहा है, उन्हें चेतावनी दी जाती है कि इस नियम उल्लंघन पर उनका चालान किया जाएगा।एसएचओ ने ट्रैक्टर चालकों को सलाह दी कि वे अपने ट्रैक्टर के कागजात पूरे रखें, ताकि मौके पर चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। हांसी ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा। और ओवरलोड और गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहे ट्रैक्टरों पर सख्ती भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं और यातायात अवरोध को रोकने में मददगार साबित होगी।
हांसी में किसान का 25 हजार का चालान:तुड़ी से ओवरलोड था ट्रैक्टर, कॉमर्शियल के लिए इस्तेमाल हो रहा था
3