बॉलीवुड में हीरो को मिलती है अच्छी वैनिटी वैन, भेदभाव पर छलका नुसरत भरूचा का दर्द, बोलीं- ‘5 मिनट के लिए वॉशरूम इस्तेमाल के लिए…’

by Carbonmedia
()

नुसरत भरूचा बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्में की हैं और अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवाया है. हालांकि एक्ट्रेस बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव से बेहद परेशान हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नुसरत ने हीरो के मुकाबले हीरोइनों को कम सुविधा मिलने पर सवाल खड़े किए हैं.
अपने एक्सपीरियंस का ज़िक्र करते हुए, उन्होंने उस समय के बारे में बताया जब उन्हें हीरो की वैनिटी वैन का इस्तेमाल करना पड़ता था. उन्होंने यह भी बताया कि बेहतर रोल से लेकर वॉशरूम तक, पुरुष कलाकारों को सेट पर कहीं ज़्यादा प्रिविलेज मिलते हैं.
हीरो को मिलती है ज्यादा अच्छी वैनिटी वैनदरअसल फिल्म जर्नलिस्ट नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत में नुसरत भरूचा ने सेट पर हुए अपने बुरे अनुभव के बारे में खुलकर बात की. बॉलीवुड में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में बात करते हुए, उन्होंने खुद का एक एक्सपीरिंयर शेयर किया. उन्होंने बताया, “कई बार मैं पूछती रही, ‘क्या मैं 5 मिनट के लिए हीरो की वैनिटी वैन इस्तेमाल कर सकती हूं? वैसे भी वह यहां नहीं हैं. क्या मैं वॉशरूम इस्तेमाल कर सकती हूं?’ क्योंकि वे मेरे वॉशरूम से ज़्यादा अच्छे हैं. हालांकि, मैं उस समय कोई शिकायत या झगड़ा नहीं करूंगी. मैं खुद से कहती हूँ कि मैं खुद को उस मुकाम पर ले आऊंगी जहाँ ये चीज़ें मुझे डिफ़ॉल्ट रूप से मिल जाएंगी.”
हीरो को हीरोइन से ज्यादा मिलते हैं ऑप्शनफिल्म इंडस्ट्री में गहराई तक जड़ें जमाए हुए जेंडर भेदभाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “जैसे ही कोई लड़का हिट फिल्म देता है, चाहे वह अंदर का हो या बाहर का, उसे तुरंत पांच नए ऑप्शन मिल जाते हैं. लेकिन महिलाओं को संघर्ष करते रहना पड़ता है.
 मैं प्यार का पंचनामा (2011) के समय से यह कह रही हूं. एक लड़की के लिए आगे बढ़ना और उन ऑप्शन को हासिल करना… मैं यह नहीं कह रही कि उसे रातोंरात सेंसेशन बन जाना है या कुछ और… एक अभिनेता अपनी फिल्म के हिट होने के बाद क्या चाहता है? भविष्य की पॉसिबल प्रोजेक्ट्स के लिए कुछ ऑप्शन मिलना, जिनमें से वह चुन सके. बस इतना ही. उन्हें बस मौकों की ज़रूरत होती है. हमें हीरो जितने (ऑप्शन) नहीं मिलते.”
 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)

 फ्लाइट में इकॉनमी क्लास में बैठाया गयानुसरत ने एक बार एक फिल्म में छोटी सी भूमिका निभाने की बात भी बताई., उन्हें टेक्निशियंस के साथ फ्लाइट में इकॉनमी क्लास में बिठा दिया गया था. उन्होंने बताया कि उन्हें बिज़नेस क्लास में बैठने का इनवाइट मिलने के बावजूद उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने सोचा कि एक दिन वह कोई बड़ी भूमिका निभाएंगी और प्रोडक्शन हाउस उन्हें बिज़नेस क्लास में बिठा देगा. और आखिरकार ऐसा ही हुआ.
नुसरत भरूचा वर्क फ्रंटनुसरत भरूचा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार प्राइम वीडियो पर विशाल फुरिया की छोरी 2 में देखा गया था. इसमें उनके साथ सोहा अली खान और गशमीर महाजनी ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थीं.
ये भी पढ़ें:कॉम्प्रोमाइज से किया इंकार तो मिले रिजेक्शन, एक्ट्रेस का छलका दर्द बोलीं- ‘लगा बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का ट्रेंड है’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment