Tanvi The Great: 50 करोड़ बजट, कमाई सिर्फ 2 करोड़, अनुपम खेर बोले- अब तक नहीं दी एक्टर्स को फीस

by Carbonmedia
()

अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट थिएटर में लगी है. फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हुई. पॉजिटिव रिव्यूज के बाद भी फिल्म चली नहीं. फिल्म ने सिर्फ 2 करोड़ की कमाई की है. तन्वी द ग्रेट के साथ सैयारा भी रिलीज हुई थी. सैयारा ताबडतोड़ कमाई कर रही है. सैयारा की सक्सेस का असर तन्वी द ग्रेट पर भी पड़ा.
अब अनुपम खेर ने बताया कि उन्होंने कैसे-कैसे ये फिल्म बनाई है. फिल्म के एक्टर्स को अभी तक फीस भी नहीं दी गई है.
रिपब्लिक को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा कि शुरुआत में जिस शख्स ने फंड के लिए हामी भरी थी उसने फिल्म के प्रोडेक्शन स्टार्ट होने से कुछ दिन पहले हाथ खींच लिए. इसकी वजह से फिल्म लेट हुई. फिर अनुपम ने फंड के डॉक्टर, बिजनेसमैन लिए सभी से बात की जिन्हें वो जानते थे. 
50 करोड़ के बजट में बनी है तन्वी द ग्रेट
अनुपम ने बताया कि फिल्म में 10 प्रोड्यूसर हैं और इसे बनाने में कई लोगों का पैसा लगा है. अनुपम इस फिल्म के लिए किसी स्टूडियो के साथ काम नहीं करना चाहते थे क्योंकि वो अपनी क्रिएटिव इंडिपेंडेंस चाहते थे. फिल्म का बजट 50 करोड़ है और उन्होंने किसी भी एक्टर को फीस नहीं दी है.
अनुपम ने कहा, ‘फिल्म का कलेक्शन अच्छा नहीं हुआ है. दुर्भाग्य से पिछले 10 साल में क्या हुआ है न कि सिनेमा बिजनेस बन गया है. हम सोचते हैं कि अगर किसी फिल्म ने अच्छा नहीं किया है तो इसका मतलब फिल्म अच्छी नहीं है. मैं अपनी फिल्म को लेकर डिफेंसिव होते हुए नहीं बोल रहा हूं. मैं भी बिजनेस वर्ल्ड का हिस्सा हूं. जब हमने बजट बनाया तो ये 50 करोड़ के आसपास पहुंचा. एक जेंटलमैन थे जिन्होंने कहा था कि वो बजट का 50 परसेंट दे देंगे. लेकिन शूट से एक महीने पहले उन्होंने कहा कि वो फिल्म को फाइनेंस नहीं कर सकते हैं.’

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)

इन एक्टर्स को नहीं मिली फीस
आगे अनुपम ने कहा, ‘फिल्म में 10 प्रोड्यूसर हैं. किसी का भी फिल्म बिजनेस से लेना देना नहीं है. कोई बैंक में काम करता है तो कोई बिजनेसमैन है. मैंने कहा कि मैं पैसा वापस लौटा दूंगा जब फिल्म रिलीज होगी. मेरी फिल्म के मैन 4 एक्टर्स ने डिजाइड किया कि वो फीस नहीं लेंगे. अरविंद स्वामी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और बोमन ईरानी के पास मैं गया और कहा कि ये हुआ है. मैंने कहा कि मैं दे दूंगा तो उन्होंने कहा कि क्या हमने मांगा है.’ 
ये भी पढ़ें- वीडियो कॉल पर ऑडिशन दे रही थी जॉनी लीवर की बेटी जैमी, डायरेक्टर बोला- कपड़े उतारो

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment