भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं, ऋषभ पंत पैर में गेंद लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए. यशस्वी जायसवाल (58) और साईं सुदर्शन (61) ने अर्धशतकीय पारी खेली. आज मैनचेस्टर में बारिश होने की संभावना है, जानिए तीनों सेशन की वेदर रिपोर्ट कैसी है.
इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट को ड्रा पर खत्म करने से भी खुश होगी, क्योंकि उनके पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है. अगर ये टेस्ट ड्रा हुआ तो बेन स्टोक्स एंड टीम पर सीरीज हारने का खतरा खत्म हो जाएगा, फिर शुभमन गिल एंड टीम आखिरी टेस्ट जीतकर भी सीरीज सिर्फ बराबर ही कर पाएगी. ऐसे में चौथे टेस्ट में बारिश आने से सबसे ज्यादा परेशानी टीम इंडिया ही होगी.
भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट के दूसरे दिन की मौसम रिपोर्ट
AccuWeather की मौसम रिपोर्ट के अनुसार आज मैनचेस्टर में सुबह 11 बजे से लेकर 1 बजे तक बारिश होने की संभावना 20 प्रतिशत तक है. ये समय पहले सेशन का है, जो भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 से शाम 5:30 बजे का होगा. हालांकि पहले सेशन में बारिश होने की संभावना कम है लेकिन बादल छाए रहेंगे.
दूसरे सेशन के अंतिम 5 ओवरों के समय में बारिश हो सकती है. दूसरे सेशन में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. और पूरे समय बादल छाए रह सकते हैं. ये समय बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहने की उम्मीद होगी.
तीसरा सेशन गेंदबाजों के नाम रह सकता है, इस सेशन में बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत तक है. पूरी संभावना है कि तीसरा सेशन बारिश से प्रभावित रहे, ऐसे में अगर कुछ ओवरों का मैच हुआ तो बल्लेबाजों के लिए चुनौती रहेगी. इस सेशन में भी तापमान 21 डिग्री सेलियस के आस पास रहेगा. हवाएं 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने की उम्मीद है.
भारतीय टीम नहीं चाहेगी कि बारिश के कारण आज कम ओवरों का खेल हो. दूसरे दिन भारत की पारी रवींद्र जडेजा (19*) और शार्दुल ठाकुर (19) शुरू करेंगे. भारत चाहेगी कि पहली पारी में कम से कम 400 का स्कोर बनाया जाए.
भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां?
भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर हो रही है. मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.
IND vs ENG 4th Test: क्या आज बारिश बिगाड़ेगी भारत का खेल? जानिए दूसरे दिन के तीनों सेशन की वेदर रिपोर्ट
2