Human Trafficking Rescue: हाथ पर स्याही से लिख दिए बर्थ नंबर, कहां ले जाई जा रही थीं 56 लड़कियां, हो गया बड़ा खुलासा

by Carbonmedia
()

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और GRP ने बीते सोमवार (21 जुलाई 2025) को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर एक ज्वाइंट ऑपरेशन में मानव तस्करी कर रहे एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. टीम ने ऑपरेशन Anti Human Trafficking Unit के तहत 56 लड़कियों को रेस्क्यू किया और साथ ही दो संदिग्ध तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान, जितेन्द्र कुमार पासवान और चंद्रिमा कर के रूप में हुई है जो सिलीगुड़ी के ठाकुरनगर की रहने वाली है.  
दरअसल RPF और GRP ने बीते 21 जुलाई को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर दोपहर करीब तीन बजे एक सघन तलाशी अभियान चलाया था और इसी के तहत ट्रेन संख्या 13245 डाउन के अलग अलग डिब्बों में चेकिंग के दौरान इन 56 युवतियों को बचाया गया.
लड़कियों को रोजगार के नाम पर गुमराहपूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने बताया कि वे इन लड़कियों को रोजगार के नाम पर बेंगलुरु स्थित मोटर पार्ट्स और आईफोन कंपनियों में ले जा रहे थे.न्यू जलपाईगुड़ी से राजेन्द्र नगर (पटना) दानापुर होते हुए बेंगलुरु जाने के लिए ही ट्रेन में बैठे थे, लेकिन जब RPF और GRP ने लड़कियों और उनके अभिभावकों से पूछताछ की तो पता चला कि कि वे यात्रा के उद्देश्य से पूरी तरह अनजान थीं. 
बेंगलुरु में अच्छी नौकरी का लालचलड़कियों को बेंगलुरु में अच्छी नौकरी का लालच देकर भेजा जा रहा था. यहां तक कि लड़कियों को उनके कोच और बर्थ नंबर भी उनके हाथ पर स्याही से लिखकर दिए गए थे, जिससे पता चला कि कि लड़कियों के पास खुद अपनी यात्रा की जानकारी तक नहीं थी. उन्हें और उनके अभिभावकों से जब उनके बेंगलुरु तक का सफर करने और वहां मिलने वाली नौकरी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया तो उनके पास  कोई भी दस्तावेज या जवाब नहीं थी, जिसके बाद टीम को शक हुआ कि ये मामला मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है. 
आरोपियों से की गई गहन पूछताछपुलिस ने आरोपियों से गहन पूछताछ की गई तो पूरा मामला उजागर हो गया और आरोपियों के पास से बरामद सामान समेत दोनों को न्यू जलपाई गुड़ी, जीआरपी के हवाले कर दिया गया. भारतीय न्याय संहिता की धारा 143(3)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद रेस्क्यू की गईं सभी 56 लड़कियों को सुरक्षित रूप से उनके परिजनों को सौंप दिया गया. 
ये भी पढ़ें: धनखड़ के पास दो बड़े मंत्रियों का आया था फोन, प्रधानमंत्री मोदी क्यों हो गए थे नाराज? सामने आया बड़ा कारण

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment