फाजिल्का में आज तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि महिला सहित दो लोग घायल हो गए। हादसा जलालाबाद के गांव टिंडावाला रोड पर नहर के पास हुआ। तीनों धान लगाने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहे थे l मृतक बलविंदर सिंह की पत्नी ने बताया कि वह अपने पति सहित तीन लोग बाइक पर सवार होकर धान लगाने के लिए जा रहे थे। गांव टिंडावाला रोड पर नहर के पास सामने से एक तेज रफ्तार कार आई। जिसे देख वह घबरा गए और उन्होंने अपना बाइक सड़क किनारे कर लिया। इसके बावजूद कार ड्राइवर की गाड़ी बेकाबू हो गई और सीधा उनकी बाइक से टकरा गई। पत्नी का घुटना टूट गया
हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में उसके पति बलविंदर सिंह सहित, उसे और उनके तीसरे साथी को काफी चोटें आई। उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके पति को मृत घोषित कर दिया । सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर अंशु बहल ने बताया कि तीन लोग उनके पास लाए गए, जिनमें से बलविंदर सिंह की मौत हो गए । जबकि उसकी पत्नी का घुटना टूट गया और तीसरे साथी राजिंदर सिंह का पट और एक टांग टूट गई है, जिन्हें रेफर किया गया है। उधर पुलिस अधिकारी जसविंदर सिंह का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है बनती कार्रवाई की जाएगी l
फाजिल्का में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी:एक की मौत, महिला सहित दो घायल; धान की रोपाई करने जा रहे थे
5